जिले में 2,236 लोगों की हुई कोरोना जांच, 40 संक्रमित

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) पलामू में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:09 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 06:09 PM (IST)
जिले में 2,236 लोगों की हुई कोरोना जांच, 40 संक्रमित
जिले में 2,236 लोगों की हुई कोरोना जांच, 40 संक्रमित

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। हर दिन दो हजार से तीन हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर 2,236 लोगों की कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट जारी हुई तो शुक्रवार को 40 संक्रमित पाए गए। नए संक्रमितों के साथ आंकड़ा 2658 पहुंच गया है। अब तक पलामू के नौ कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। संक्रमितों का उपचार आयुष मंत्रालय की जारी गाइडलाइन के अनुसार हो रहा है। उपचार के बाद तेजी से संक्रमित कोरोना को मात दे रहे हैं। कोविड केयर सेंटर में उपचार के बाद कोरोना को मात देकर 2402 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। पलामू में फिलहाल 247 सक्रिय संक्रमित हैं। जिले भर में अब तक 95 हजार 371 लोगों की जांच की गई। इसमें अब तक 92 हजार 022 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव व 2,658 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पलामू के सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जिले को बचाने में तमाम लोगों की सहयोग अपेक्षित है। हरेक लोग कोरोना से बचाव का तरीका अपनाएंगे तो संक्रमित नहीं होंगे। उन्होंने तमाम लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी