बेड़ो में 172 लोगों की हुई कोरोना जांच, पांच निकले पॉजिटिव

बेड़ो राहे प्रखंड में हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद बेड़ो सम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:30 AM (IST)
बेड़ो में 172 लोगों की हुई कोरोना जांच, पांच निकले पॉजिटिव
बेड़ो में 172 लोगों की हुई कोरोना जांच, पांच निकले पॉजिटिव

संसू, बेड़ो : राहे प्रखंड में हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद बेड़ो समेत आसपास के विभिन्न गावों में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। यहा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्रखंड में कोविड-19 जाच शिविर का आयोजन किया गया। जाच शिविर में कुल 172 लोगों की हुई कोरोना जाच में कुल पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, चिकित्सा प्रभारी डा. विनीता प्रसाद ने प्रखंड के आम ग्रामीणों को क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने को कहा है। वहीं, उन्होंने कोरोना की रोकथाम को लेकर लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रहने मास्क का इस्तेमाल करने और अपने हाथों को साबुन से धोने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है, इसलिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। इधर, बीडीओ विजय कुमार सोनी ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना महामारी से न केवल स्वयं एवं अपने परिजनों की रक्षा करें, बल्कि पूरे समाज एवं क्षेत्र को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें व प्रशासन का सहयोग करें। आप सभी से आग्रह है कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खासी, बुखार, सिरदर्द, कमजोरी लगे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से संपर्क करें एवं जाच अवश्य कराएं। इसके बाद ही दवा का सेवन करें। साथ ही आप सभी योग्य व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लें तथा अपने-अपने परिजनों एवं समाज की रक्षा करें। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने ग्रामीणों से किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वयं टीका लें तथा दूसरों को भी लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि प्रखंड में कोरोना के चैन को तोड़ा जा सके।

chat bot
आपका साथी