Cooperative Bank scam: साढ़ू के घर छुप कर बैठा था AGM संदीप सेन, सीआइडी ने धर दबोचा

Cooperative Bank scam झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक सरायकेला शाखा से करोड़ों के घोटाले मामले का अनुसंधान कर रही अपराध अनुसंधान विभाग की टीम ने झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय रांची के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक (लेखा) संदीप सेन को गिरफ्तार कर लिया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 06:47 PM (IST)
Cooperative Bank scam: साढ़ू के घर छुप कर बैठा था AGM संदीप सेन, सीआइडी ने धर दबोचा
Cooperative Bank scam: सीआइडी ने संदीप सेन को गिरफ्तार कर लिया है।

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक सरायकेला शाखा से करोड़ों के घोटाले मामले का अनुसंधान कर रही अपराध अनुसंधान विभाग की टीम ने झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय रांची के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक (लेखा) संदीप सेन को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप सेन निलंबित चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी मंगलवार को सीआइडी कोल्हान क्षेत्र की टीम ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर शहर स्थित मलंचा रोड से किया। यहां संदीप सेन के साढ़ू का घर है, जहां वह छुपा हुआ था। सीआइडी कोल्हान के डीएसपी अनिमेष गुप्ता की टीम पिछले कई दिनों से संदीप सेन की तलाश में छापेमारी कर रही थी। बोकारो, रांची के बाद खड़गपुर की सूचना मिली, जिसके बाद वह पकड़ा गया।

संदीप सेन पर आरोप है कि उन्होंने झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक सरायकेला शाखा के तत्कालीन प्रबंधक सुनील कुमार सतपथी व कर्मचारी मदन लाल प्रजापति के साथ षड्यंत्र रचकर एक निजी व्यक्ति संजय कुमार डालमिया को अवैध लाभ पहुंचाने के नीयत से बैंक के ऑफिसियल खाते से अनाधिकृत रूप से राशि का हस्तांतरण किया। इस तरह संजय कुमार डालमिया के पूर्व से चल रहे 12 ऋण खातों को अनाधिकृत रूप से बंद कर दिया गया।

इससे बैंक को कुल 41430000 (चार करोड़, 14 लाख, 30 हजार) रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक संदीप सेन व अन्य के विरुद्ध मुकदमा चलाए जाने के लिए अभियोजन की स्वीकृति भी मिल गई है। मौखिक, दस्तावेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सीआइडी की टीम इस कांड में जल्द ही आरोप पत्र दाखिल करेगी।

को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में तीन अलग-अलग प्राथमिकियाें में अब तक जो गिरफ्तार किए गए संजय कुमार डालमिया (कारोबारी)। सुनील कुमार सतपथी (तत्कालीन शाखा प्रबंधक, झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक, सरायकेला शाखा)। मनसा राम महतो (तत्कालीन कैशियर)। मदन लाल प्रजापति (सहायक)। संदीप सेन (तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक)। कौशल किशोर सिन्हा (संजय कुमार डालमिया का पार्टनर)। विजय सिंह

को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में कुल तीन कांडों का अनुसंधान कर रही है सीआइडी

कोल्हान क्षेत्र के सीआइडी की टीम को-ऑपरेटिव बैंक की सरायकेला शाखा से घोटाले के तीन मामलों का अनुसंधान कर रही है। एक मामला 38 करोड़ रुपये के ऋण बांटने व नहीं वसूलने से संबंधित है। जबकि, दूसरा मामला चार करोड़, 14 लाख 30 हजार रुपये का ऋण देने से संबंधित है। तीसरा मामला ढाई करोड़ रुपये के ऋण से संबंधित है। तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक संदीप सेन की गिरफ्तारी चार करोड़, 14 लाख 30 हजार रुपये वाले केस में हुई है। सीआइडी की टीम तीनों ही प्राथमिकियों के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब यह केस फाइनल होने के कगार पर है।

chat bot
आपका साथी