प्रोटोकाल में तय दवाएं तीन दिनों तक न करें काम तो तत्काल चिकित्सक से करें संपर्क

एम्स दिल्ली से पढ़ाई करने वाले एमबीबीएस एमडी डा. रवि कांत चुतर्वेदी ने कोरोना मरीजों को सलाह दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 07:40 AM (IST)
प्रोटोकाल में तय दवाएं तीन दिनों तक न करें काम तो तत्काल चिकित्सक से करें संपर्क
प्रोटोकाल में तय दवाएं तीन दिनों तक न करें काम तो तत्काल चिकित्सक से करें संपर्क

जागरण संवाददाता, रांची : एम्स दिल्ली से पढ़ाई करने वाले एमबीबीएस, एमडी डा. रवि कांत चुतर्वेदी ने कहा कि कोरोना बीमारी के प्रोटोकाल के तहत जारी की गई दवाएं अगर किसी मरीज पर तीन दिनों तक काम न करें तो वह तत्काल अपने चिकित्सक से परामर्श लें। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि वायरस लगातार अपना स्वरूप बदल रहा है। ऐसे में देखा जा रहा है कि ए सिमटोमैटिक मरीज जिनमें बीमारी के सामान्य लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार और गले में खराश है, प्रोटोकाल के तहत निर्धारित दवाएं लेना प्रारंभ कर रहे। कई मरीजों में देखा जा रहा है कि दवाएं लेने के बाद भी उनकी स्थिति लगातार खराब हो रही है। ऐसे में तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि वायरस के बदलते स्वरूप को देखते हुए आइसीएमआर लगातार दो से तीन दिनों में नई गाइडलाइन जारी कर रहा है। इसके अनुसार चिकित्सक अपने इलाज में परिवर्तन कर रहे हैं। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि बीमार लोगों को थोड़ी भी लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है। जिन्हें इलाज की जरूरत है वे डा. रवि कांत के मोबाइल नंबर 8235815721 पर संपर्क कर सकते हैं। कोकर चौक स्थित मेडिसिन फार यू क्लिनिक में आकर अपना इलाज करा सकते हैं।

राष्ट्रीय युवा शक्ति ने श्मशान घाट में की पानी की व्यवस्था

नामकुम के घाघरा स्थित श्मशान घाट में राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से जरूरतमंदों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। घाघरा घाट पर कोरोना संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव के अनुसार घाघरा घाट में किसी भी चीज की व्यवस्था नहीं होने के कारण मृत परिवार के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक छोटी सी पहल के तहत युवा शक्ति प्रतिदिन 20 पटी बोतलबंद पानी उपलब्ध करायेगा। इससे पहले पानी का जार लगाने पर विचार हुआ लेकिन कोई भी वहां पानी का जार पहुंचाने को तैयार नहीं हुआ।

पीने के पानी की व्यवस्था करने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा शक्ति के नितेश वर्मा, जिम्मी गुप्ता, विक्की लिडा, रोहित यादव, विक्की कच्छप आदि की प्रमुख भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी