Jharkhand: आओ गुनहगारों सिर के बल चलें... तौबा का दर खुला है मोहम्मद के शहर में

Jharkhand हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का पांच दिवसीय सालाना उर्स के दूसरे दिन कई लोगों ने चादरपोशी की। नमाज के बाद मजार पर खानकाही कव्वाली हुई। मोहम्मद के शहर में मदीने में आए इमामुल अंबिया तो झूम उठी कलियां .. आदि सुन कर लोग झूम उठे।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:24 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:24 AM (IST)
Jharkhand: आओ गुनहगारों सिर के बल चलें... तौबा का दर खुला है मोहम्मद के शहर में
उर्स के दूसरे दिन नमाज के बाद मजार पर खानकाही कव्वाली हुई।

रांची, जासं । हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का पांच दिवसीय सालाना उर्स के दूसरे दिन कई लोगों ने चादरपोशी की। जहां कई लोगों ने चादरपोशी की तो वहीं शुक्रवार की नमाज के बाद मजार पर खानकाही कव्वाली हुई। अकीदतमंदों ने कव्वाली सुन कर अपने ईमान को ताजा किया। मोहम्मद के शहर में, मदीने में आए इमामुल अंबिया तो झूम उठी कलियां आदि सुन कर लोगों झूम उठे। आओ गुनहगारों सिर के बल चलें। तौबा का दर खुला है मोहम्मद के शहर में...।

उर्स के दूसरे दिन मजार शरीफ में पूर्व सांसद राम टहल सिंह चौधरी, महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, प्रवक्ता सागर कुमार, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान, कांग्रेस के नेता एवं ऑल इंडिया गद्दी समाज के उपाध्यक्ष लियाकत गद्दी, अदनान अशरफ, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह ने बाबा की मजार पर चादरपोशी कर राज्य की खुशहाली, सुख समृद्धि एवं कोरोना से निजात और हिंदू मुस्लिम एकता के लिए दुआएं मांगी।

दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, महासचिव मो फारूक एवं सरपरस्त आसिफ अली मौजूद रहे। दरगाह कमेटी के महासचिव मो फारूक ने बताया कि उर्स में आने वाले लोगों का तांता लगा रहा और सरकारी गाइडलाइन एवं नियमों को पालन करते हुए उर्स में आने वाले जायरीनों ने चादर पोशी की। शुक्रवार को उर्स के दूसरे दिन लंगर खानी सुबह से शाम तक चलती रही और यह सिलसिला पूरे उर्स तक चलता रहेगा। गौरतलब है कि उर्स 25 अक्टूबर तक चलेगा।

24 को होगा नातिया मुशायरा : 23 अक्टूबर को भी धूमधाम से उर्स मनाया जाएगा। 24 अक्टूबर को कमेटी के महासचिव मो फारूक के आवास से शाही संदल व चादर निकलेगी और बाद नमाज अस्र चादरपोशी की जाएगी। इसी दिन मजार शरीफ स्थित मस्जिद की दूसरी मंजिल में बाद नमाज एशा नातिया मुशायरा होगा। देश के मशहूर नातख्वां शामिल होंगे। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक आसिफ अली, संरक्षक शाकिर अली, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान, उपाध्यक्ष हाजी जाकिर, उपाध्यक्ष इरफान खान, ऑडिटर शराफत हुसैन, प्रवक्ता जावेद खान गद्दी, उप सचिव शोएब अंसारी, उप सचिव अली अहमद, संपा गद्दी, इमामुद्दीन गद्दी ,गुलाम खाजा, ताजुल, मो रब्बानी, अतीक उर रहमान गद्दी, मंजूर हबीबी, इकबाल राइन, मो शाहिद, पार्षद नसीम उर्फ पप्पू गद्दी, इरफान खान, हाजी मुस्ताक, सैफ अली, हाफिज मुख्तार कुरैशी, हाजी मुख्तार कुरैशी, मो मंसूर, बबलू पंडित, नईम उल्ला खान, काजी मसूद फरीदी, शाहजाद बबलू, मो नकीब, अब्दुल मन्नान, मो हुसैन, सोहेल अख्तर, मो शाहिद, मो साजिद, अफरोज उर्फ गुड्डू, मुन्ना गद्दी, मो बेलाल, मो नसरुद्दीन, अकिलुर्रह्मान, जफर आलम खान गोल्डी, नदीम मुन्ना, अशफर खान ने कमिटि के हर एक कार्य मे अपना सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी