लॉकडाउन में भी कोयले की तस्‍करी, 8 टन कोयला लदे 4 बाइक जब्‍त; पुलिस देख भागे तस्‍कर

Jharkhand. पुलिस ने लगभग 8 टन कोयला जब्‍त कर बाइक मालिकों के विरुद्ध कोल माइन्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 04:06 PM (IST)
लॉकडाउन में भी कोयले की तस्‍करी, 8 टन कोयला लदे 4 बाइक जब्‍त; पुलिस देख भागे तस्‍कर
लॉकडाउन में भी कोयले की तस्‍करी, 8 टन कोयला लदे 4 बाइक जब्‍त; पुलिस देख भागे तस्‍कर

बुढ़मू (रांची), जासं। राजधानी रांची के बुढ़मू में पुलिस ने अवैध रूप से तस्‍करी किए जा रहे 8 टन कोयले को जब्‍त किया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल से कोयला तस्करी करनेवालों के विरुद्ध लगातार दूसरे दिन भी अभियान चलाया और कोयला लदे चार बाइक जब्‍त किया है। बुढ़मू के थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा ने बताया कि रविवार की सुबह रात्रि गश्‍ती से लौटने के क्रम में चैन गड़ा खुटेर घाटी में कोयला लादकर आ रहे चार बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया। इस दौरान पुलिस को देख सभी तस्‍कर बाइक छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने लगभग 8 टन कोयला जब्‍त कर बाइक मालिकों के विरुद्ध कोल माइन्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी