CCL Barka Sayal: सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत के विरोध में 11 घंटे तक बंद रहा कोयला खनन Ramgrah News

CCL Barka Sayal Ramgarh. बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने न्यू बिरसा और बिरसा कोयला खदान में काम बंद करा दिया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 11:40 AM (IST)
CCL Barka Sayal: सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत के विरोध में 11 घंटे तक बंद रहा कोयला खनन Ramgrah News
CCL Barka Sayal: सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत के विरोध में 11 घंटे तक बंद रहा कोयला खनन Ramgrah News

भुरकुंडा (रामगढ़), जासं। रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के उरीमारी में न्यू बिरसा पीट आफिस के पास बुधवार की रात एक हाइवा की चपेट में आने से एक ग्रामीण शांतिलाल मांझी की मौत हो गई थी। घटना के बाद आसपास के गांवों के ग्रामीण उग्र हो गए। बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों ने न्यू बिरसा और बिरसा कोयला खदान में काम बंद करा दिया है। रात 11 बजे से गुरुवार की सुबह 10 बजे तक ग्रामीणों ने मृतक शांतिलाल मांझी के आश्रित को नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर कोयला खदान को पूरी तरह से बंद कराकर घटनास्थल पर जमे रहे।

सुबह 10 बजे भुरकुंडा पुलिस व सीसीएल प्रबंधन ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की। इसमें हाइवा मालिक की ओर से मृतक के आश्रित को छह लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा किए जाने के बाद ग्रामीणों ने कोयला खदान का काम शुरू होने दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि स्थानीय बरटोला निवासी शांतिलाल मांझी साइकिल से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच न्यू बिरसा लोकल सेल समीप पीट आफिस के पास एमपीएल के लिए कोयला ले जा रहे हाइवा (जेएच10एन-1638) ने शांतिलाल मांझी को अपने चपेट में ले लिया।

इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ‌घटना की सूचना मिलते ही उरीमारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच‌ गई है। जबकि झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, सोनाराम मांझी, विनोद हेंब्रम, सूरज बेसरा, संतोष सिंह, गणेश गंझू सहित काफी संख्या में विस्थापित नेता भी घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण पूरी रात भर घटनास्थल पर जमे रहे।

chat bot
आपका साथी