CNG: सीएनजी बन रहा पेट्रोल का विकल्प, कीमत में है 26 रुपये का अंतर, पेट्रोल छोड़ सीएनजी को अपनाने पर दे रहे जोर Ranchi News

CNG कार चालक पेट्रोल छोड़ अब सीएनजी को अपनाने लगे हैं। पेट्रोल की तुलना में सीएनजी 26.35 रुपये सस्ती पड़ रही है और एवरेज भी अच्छा मिल रहा है। एक कार की एवरेज अगर एक लीटर में 12 किमी है तो वहीं सीएनजी में इसकी एवरेज 30 किमी ...

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 12:18 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 12:18 PM (IST)
CNG: सीएनजी बन रहा पेट्रोल का विकल्प, कीमत में है 26 रुपये का अंतर, पेट्रोल छोड़ सीएनजी को अपनाने पर दे रहे जोर Ranchi News
कार चालक पेट्रोल छोड़ अब सीएनजी को अपनाने लगे हैं।

रांची, जासं। पेट्रोल के दाम जेब पर भारी पडऩे लगे हैं। इस महंगाई का नतीजा यह रहा है कि कार चालक पेट्रोल छोड़ अब सीएनजी को अपनाने लगे हैं। पेट्रोल की तुलना में सीएनजी 26.35 रुपये सस्ती पड़ रही है और एवरेज भी अच्छा मिल रहा है। सोमवार को रांची मे पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपये थी। वहीं एक किलो सीएनजी गैस की कीमत केवल 73.90 रुपये है। एक कार की एवरेज अगर एक लीटर में 12 किमी है तो वहीं सीएनजी में इसकी एवरेज 30 किमी प्रति किलो के आसपास पहुंच जाती है। ऐसे में प्रतिकिलो मीटर राइड पेट्रोल में लगभग 8.35 रुपये पड़ता है। जबकि केवल सीएनजी में 2.46 रुपये पड़ता है। हालांकि अभी रांची में चारपहिया वाहनों में अलग से सीएनजी किट लगाने का काम नहीं किया जा रहा है।

क्यों नहीं लग रहा सीएनजी किट

राज्य सरकार द्वारा अभी तक गाड़ियों में सीएनजी किट लगाने का परमिशन नहीं दिया गया है। इसके पीछे बड़ा कारण है सीएनजी की आपूर्ति। गेल द्वारा रांची में अभी सीएनजी की आपूर्ति पटना से की जा रही है। अच्छा एवरेज मिलने के कारण शहर में सवारी ऑटो चालक सीएनजी आटो खरीद रहे हैं। कंपनी अभी इनके लिए पूरी कोशिश करके भी पर्याप्त गैस उपलब्ध नहीं करा पा रही। आटो चालकों को गैस लेने के लिए कम से कम घंटे भर का समय लगता है। चूंकि गैस पटना से स्पेशल टैंक में भरकर सड़क के रास्ते लाया जाता है ऐसे में कई बार ट्रांसपोर्ट में आने वाली दिक्कत की वजह से गैस सही समय पर पहुंच नहीं पाता।

जल्द शुरू होगी रांची से गैस की सप्लाई

गेल द्वारा रांची में गैस सप्लाई के लिए रिंग रोड के पास सरवल में एक गेट स्टेशन बनाया जा रहा है। इसका काम लगभग खत्म हो गया है। ऐसे में इस साल के अंत तक रांची से गैस की सप्लाई शुरू हो सकती है। ऐसे में लोगों को फिर गैस की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

क्या कहते हैं आटो एक्सपर्ट

ऑटो एक्सपर्ट राजेश कुमार बताते हैं कि सीएनजी की गाडिय़ां आने वक्त में बड़ी मात्रा में सड़कों पर देखने को मिलेगी। कई शहरों में सीएनजी के बेहतर विकल्प बने हैं। हालांकि परफार्मेंस के मामले में पिछड़ जाती है। कार की मेंटेनेंस कॉस्ट काफी बढ़ जाती है। कई बार लोग सस्ती सीएनजी किट लगवा लेते हैं जिससे इंजन को काफी नुकसान पहुंचता है। हालांकि, कार कंपनी की ओर से लगाई जाने वाली सीएनजी किट अच्छा परफॉर्म करती है।

chat bot
आपका साथी