सीएम हेमंत सोरेन बोले, राज्‍य के विकास में पूर्व विधायकों का अनुभव बेहद महत्‍वपूर्ण

झारखंड राज्य पूर्व विधायक परिषद की वार्षिक आमसभा सह सम्मेलन शुक्रवार को विधायक आवास परिसर स्थित सभागार में आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा झारखंड विधानसभा अध्‍यक्ष रविंद्र नाथ महतो शामिल हुए। वक्‍ताओं ने अपने विचार रखे।

By Brajesh MishraEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 08:55 PM (IST)
सीएम हेमंत सोरेन बोले, राज्‍य के विकास में पूर्व विधायकों का अनुभव बेहद महत्‍वपूर्ण
झारखंड राज्य पूर्व विधायक परिषद की वार्षिक आमसभा सह सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित हुआ।

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड राज्य पूर्व विधायक परिषद की वार्षिक आमसभा सह सम्मेलन शुक्रवार को विधायक आवास परिसर स्थित सभागार में आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा झारखंड विधानसभा अध्‍यक्ष रविंद्र नाथ महतो शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व विधायकों का अनुभव और मार्गदर्शन राज्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।  उन्‍होंने कहा कि पूर्व विधायकों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।कांग्रेस के नेता और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में पूर्व विधायकों का कार्यक्रम चल हुआ।  पूर्व विधायकों ने बैठक के दौरान मांग रखी थी कि उन्हें भी विधायकों की तरह पेंशन पर आयकर की छूट दी जाय। इसके अलावा पूर्व विधायकों को संबंधित जिले में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति में सदस्य के रूप में रोटेशन के आधार पर शामिल किया जाय। संबंधित जिले में सरकारी योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन एवं अन्य सरकारी समारोह में पूर्व विधायकों को आमंत्रित किया जाय। पूर्व विधायकों की तरह उनके पति/पत्नी को भी चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं अन्य सुविधा दिया जाय। पूर्व विधायकों को मांग पर अंगरक्षक उपलब्ध कराया जाय। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व विधायकों का अनुभव और मार्गदर्शन राज्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व विधायकों की मांगों को शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया विधानसभा अध्यक्ष रबिंद्रनाथ महतो ने कहा कि पूर्व विधायकों के पास कामकाज का बेहतर अनुभव होता है। नए जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वह निरंतर मार्गदर्शन प्राप्‍त करते रहें।

जनता के विकास के लिए आने वाले हर सुझाव का स्‍वागत

कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार राज्‍य की जनता के कल्‍याण के लिए समर्पित है। अगर जनता के हित में पूर्व विधायकों की ओर से कोई भी मांग आती है तो सरकार इस पर जरूर विचार करेगी। उन्‍होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्‍व कभी खत्‍म नहीं होता। चाहें वह विधानसभा में रहे अथवा ना रहे।

chat bot
आपका साथी