CM हेमंत के मंत्रिमंडल में किस मंत्री को कौन सा विभाग, दिल्‍ली में आज लगेगी अंतिम मुहर

अब तक की जानकारी के मुता‍बिक झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन 23 जनवरी को मंत्रिमंडल का विस्‍तार कर सकते हैं। इस दिन 8 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 07:42 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 12:06 PM (IST)
CM हेमंत के मंत्रिमंडल में किस मंत्री को कौन सा विभाग, दिल्‍ली में आज लगेगी अंतिम मुहर
CM हेमंत के मंत्रिमंडल में किस मंत्री को कौन सा विभाग, दिल्‍ली में आज लगेगी अंतिम मुहर

रांची, जेएनएन। 21 दिनों पहले बीते 29 दिसंबर, 2019 को मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ तीन मंत्रियों की झारखंड सरकार ने शपथ ली। लेकिन अब तक एक तरफ जहां इन मंत्रियों के मंत्रालय का बंटवारा तक नहीं हो पाया है, वहीं सीएम हेमंत अपने कैबिनेट का विस्‍तार भी नहीं कर पाए हैं। खरमास बीते भी पांच दिन हो गए लेकिन अब तक मंत्रिपरिषद के बारे में स्थिति बहुत स्‍पष्‍ट नहीं है। सीएम के साथ शपथ लेने वाले कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ रामेश्‍वर उरांव को भी अब तक किसी विभाग की जिम्‍मेवारी नहीं मिली है। राजद के सत्‍यानंद भोक्‍ता भी मंत्रालय के इंतजार में हैं।

कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार हेमंत मंत्रिमंडल 23 जनवरी तक अपने पूर्ण स्‍वरूप में आ जाएगा। कहा जा रहा है कि इस दिन झारखंड कैबिनेट का विस्‍तार होगा। इस दिन मंत्रिपरिषद के 8 मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही सभी मंत्रालयों की जिम्‍मेवारी बांटी जाएगी। सीएम हेमंत सोरेन अपने कैबिनेट पर अंतिम मुहर लगाने को रविवार को दिल्‍ली जा रहे हैं। इस क्रम में मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति से चैंपियन ऑफ चेंज पुरस्‍कार भी ग्रहण करेंगे। 

इस बीच सरकार के महत्‍वपूर्ण विभागों को लेकर दलों के अपने दावे भी निकल कर सामने आए हैं। राजद को ग्रामीण विकास या फिर जल संसाधन विभाग दिया जा सकता है। कांग्रेस के खाते में ग्रामीण विकास विभाग, वित्‍त मंत्रालय ओर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग जा सकता है। सड़क निर्माण विभाग जहां झामुमो के खाते में जा रहा है, वहीं भवन निर्माण विभाग कांग्रेस को दिया जा सकता है। गृह विभाग, कार्मिक विभाग, उद्योग विभाग, वाणिज्‍यकर और ऊर्जा विभाग झामुमो के हिस्‍से में रहेगा। बताया गया है कि झामुमो में मंत्रियों और विभागों को लेकर सबकुछ तय हो गया है। 

यहां देखें मंत्री और उनके संभावित विभाग

डॉ. रामेश्वर उरांव, कांग्रेस : वित्त एवं राजस्व अथवा स्वास्थ्य विभाग आलमगीर आलम, कांग्रेस : ग्रामीण विकास सत्‍यानंद भोक्ता, राजद : जल संसाधन

किस पार्टी के पास कौन सा मंत्रालय सड़क निर्माण : झामुमो के पास भवन निर्माण और आवास : कांग्रेस के पास शिक्षा : कांग्रेस के पास गृह विभाग : झामुमो के पास कार्मिक विभाग : झामुमो के पास उद्योग विभाग : झामुमो के हिस्‍से में वाणिज्‍यकर विभाग : झामुमो के हिस्‍से में ऊर्जा विभाग : झामुमो के हिस्‍से में

झामुमो से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री दीपक बिरुआ, चाईबासा विधायक चमरा लिंडा, बिशुनपुर विधायक मिथिलेश ठाकुर, गढ़वा विधायक जोबा मांझी, मनोहरपुर विधायक चंपई सोरेन/स्‍टीफन मरांडी/मथुरा महतो/नलिन सोरेन /जगरनाथ महतो

chat bot
आपका साथी