कोविड के नियमों के उल्लंघन पर बेड़ो में कपड़ा की दुकान सील

बेड़ो प्रखंड मुख्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या के बाद कोविड-19 के नियमों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:00 AM (IST)
कोविड के नियमों के उल्लंघन पर बेड़ो में कपड़ा की दुकान सील
कोविड के नियमों के उल्लंघन पर बेड़ो में कपड़ा की दुकान सील

बेड़ो : बेड़ो प्रखंड मुख्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या के बाद कोविड-19 के नियमों को ताक पर रखकर अनावश्यक रूप से लोग सड़कों पर घूम रहे हैं और दुकानदार दुकानें खोल रहे हैं। प्रशासन की बार-बार की अपील पर भी ये ध्यान नहीं दे रहे हैं। रविवार को मिली शिकायत के आलोक में स्थानीय प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए गुमला रोड स्थित तिवारी वस्त्रालय को इंसीडेंट कमाडर सीओ सुमंत तिर्की व थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सील कर दिया गया। प्रखंड प्रशासन के कड़ा निर्णय लेने से बेड़ो के दुकानदारों में हड़कंप मचा गया। इंसीडेंट कमाडर अफसर सीओ सुमंत तिर्की ने बताया कि लोगों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि कोविड के सरकारी नियमों का पालन नहीं करके दुकान के अंदर में ग्राहकों को बैठाकर दुकान के मालिक द्वारा बाहर से ताला लगाकर खरीद-बिक्री की जा रही है। इसी आलोक में छापेमारी कर दुकान के अंदर से 15 लोगों को बाहर निकाल कर दुकान को अगले आदेश तक के लिए सील किया गया है। वहीं, ग्राहकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इधर, सशस्त्र बल के साथ पहुंचे पदाधिकारियों ने तिवारी वस्त्रालय के मालिक सुरेंद्र तिवारी व उनके पुत्र सत्यप्रकाश तिवारी को हिरासत में ले लिया है। इंसीडेंड कमाडर ने कहा कि इन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। साथ ही इंसीडेंट कमाडर ने कहा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसलिए दुकानदार नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने बेड़ो में एक महीने के अंदर मिले 209 कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए कहा कि घर में रहें सुरक्षित रहें। ग्रामीण जितना हो सके लोगों से दूरी बना कर रहें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले, घर से निकलते ही मास्क का हमेशा इस्तेमाल करें, अपने हाथों को साबुन से धोते रहें। साथ ही सरकार द्वारा जारी कोरोना कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन अवश्य करें। बेड़ो थानाप्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियमों का पालन नही करने वाले दुकानदारों को बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट और बिना मास्क के वाहन चालकों और बेवजह घर से निकलने वालों तथा भीड़ बढ़ाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग सचेत और सजग हों, तभी कोरोना पर विजय प्राप्त किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी