विद्यालय स्तर पर शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम, दो अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम

नमामि गंगे योजना के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय स्तर पर शुरू हो गया है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत व्यापक रूप से गंगा एवं इसकी सहायक नदियों तथा जलाशयों के किनारे स्थित गांव कस्बा नगर निकायों में प्रतिदिन स्वच्छता कार्यक्रम किया जाना है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 02:52 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 02:52 PM (IST)
विद्यालय स्तर पर शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम, दो अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम
नमामि गंगे योजना के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय स्तर पर शुरू हो गया है।

रांची,जासं।  नमामि गंगे योजना के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय स्तर पर शुरू हो गया है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत व्यापक रूप से गंगा एवं इसकी सहायक नदियों के साथ-साथ अन्य नदियों तथा जलाशयों के किनारे स्थित गांव, कस्बा, नगर निकायों में प्रतिदिन स्वच्छता से संबंधित प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

इसके लिए विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों यानी क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग, वाद-विवाद निबंध एवं प्रोजेक्ट कार्य आदि किया जाना है। सभी कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत किया जाना है। 25 सितंबर को विज्ञान जागरूकता, 27 सितंबर को नदियों के महत्व, 28 को हिंदी लेखन, नदियां एवं गांव के विकास पर निबंध, 29 को पौधारोपण, 30 को पृथ्वी सुरक्षा, एक अक्टूबर को जल संचय और दो अक्टूबर को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

विद्यालय स्तर पर सभी गतिविधियों का आयोजन कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है। विद्यालय अपने सर्वोत्तम चयनित गतिविधि वाले बच्चों की कृति, फोटोग्राफ, वीडियो एवं अपने प्रखंड संचालन केंद्र को उपलब्ध कराएंगे। प्रखंड अपने सर्वोत्तम कृति को जिला कार्यालय को तीन अक्टूबर तक प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेंगे।

chat bot
आपका साथी