बीयर के साथ फिल्ट्रेशन प्लांट की भी सफाई शुरू

गर्मी के प्रारंभ में ही सूख चुके तजना बीयर का युद्धस्तर से चल रहे सफाई कार्य के बीच शुक्रवार से फिल्ट्रेशन प्लांट की भी सफाई शुरू कर दी गई। तजना बीयर की तरह फिल्ट्रेशन प्लांट के मुख्य हौज में भी गाद की मोटी परत जम गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:32 PM (IST)
बीयर के साथ फिल्ट्रेशन प्लांट की भी सफाई शुरू
बीयर के साथ फिल्ट्रेशन प्लांट की भी सफाई शुरू

खूंटी : गर्मी के प्रारंभ में ही सूख चुके तजना बीयर का युद्धस्तर से चल रहे सफाई कार्य के बीच शुक्रवार से फिल्ट्रेशन प्लांट की भी सफाई शुरू कर दी गई। तजना बीयर की तरह फिल्ट्रेशन प्लांट के मुख्य हौज में भी गाद की मोटी परत जम गई थी। फिल्ट्रेशन प्लांट के हौज में जमी गाद की लगभग चार-पांच फीट मोटी परत की सफाई के लिए शुक्रवार को दर्जनभर मजदूर काम में लगाए गए। फिल्ट्रेशन प्लांट में जमा गाद की परत को हटाने के लिए और एक-दो दिन का समय लग सकता है। विदित हो कि तजना बीयर सूख जाने से शहर में लगभग एक पखवाड़े से पेयजलापूर्ति पूरी तरह से ठप है। बीयर के चल रहे सफाई कार्य के कारण कुछ दिन और शहर में पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी। ऐसे में वार्ड पार्षदों और भाजपा नेताओं ने बीयर सफाई के साथ-साथ फिल्ट्रेशन प्लांट की भी सफाई करने और पंप हाउस की जर्जर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की थी। नेताओं का कहना था कि अभी जलापूर्ति ठप है, इसलिए इस समय का सदुपयोग करते हुए फिल्ट्रेशन प्लांट की भी सफाई की जाए तथा पंप हाउस की जर्जर अवस्था को दुरुस्त किया जाए, जिससे जलापूर्ति सुचारू होने के बाद अन्य किसी कारणों से जलापूर्ति फिर बाधित ना होने पाए। इस बीच शुक्रवार को तीसरे दिन भी लगातार तजना बीयर का सफाई कार्य युद्ध स्तर पर जारी रहा। स्थानीय वीकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बीयर का किया जा रहे सफाई कार्य में हाइवा, जेसीबी, डंपर, ट्रैक्टर आदि मशीनों के साथ दर्जनों मजदूर भी काम पर लगे हैं। बीयर की सफाई कायदे से होने पर वहां जल भंडारण की क्षमता दोगुना से अधिक हो जाएगी। बीयर में जल भंडारण की क्षमता बढ़ जाने से आने वाले वर्षों में गर्मी के दिनों में भी शहर में निर्बाध जलापूर्ति हो सकती है।

chat bot
आपका साथी