CLAT 2021 Exam Date: 23 जुलाई को ऑफलाइन मोड में होगी क्लैट की परीक्षा, यहां है पूरी जानकारी

काेरोना के लगातार घट रहे मामले से प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की नई तिथि भी जारी होने लगी है। सीए व सीएस के बाद बाद क्लैट-2021 परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी गई है। क्लैट आयोजित करने वाली बॉडी कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने नोटिस जारी किया।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:01 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:02 AM (IST)
CLAT 2021 Exam Date: 23 जुलाई को ऑफलाइन मोड में होगी क्लैट की परीक्षा, यहां है पूरी जानकारी
CLAT 2021 Exam Date Latest News: 23 जुलाई को ऑफलाइन मोड में होगी क्लैट की परीक्षा। जागरण

रांची, जासं । काेरोना के लगातार घट रहे मामले से प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की नई तिथि भी जारी होने लगी है। सीए व सीएस के बाद बाद क्लैट-2021 परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी गई है। क्लैट आयोजित करने वाली बॉडी कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) ने नोटिस जारी कर कहा है कि ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट दोनो ही लेवल के लॉ कोर्सेस में प्रवेश के लिए यूजी एवं पीजी प्रवेश परीक्षा क्लैट 2021 का आयोजन 23 जुलाई 2021 को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में यानी ऑफलाइन मोड में आयोजित किये जाने की घोषणा की गई है। सभी परीक्षार्थियेां को सलाह दिया गया है कि वे वैक्सीन लगवा लें। गौरतलब है कि यह परीक्षा बीते 15 मई को स्थगित कर दी गई थी।

सेंटर बदलने का मिलेगा मौका

कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षार्थियों की सहुलियत के लिए परीक्षा सेंटर बदलने का अवसर देने की घोषणा की है। नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को क्लैट 2021 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए लंबी दूरी की यात्रा से बचाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की समाप्त के बाद अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन की जाएगी, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने पहले से भरे गये परीक्षा केंद्र में संशोधन कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी