चतरा में पुलिस ने अवैध शराब की 8 भट्ठियों को किया ध्वस्त Chatra News

Jharkhand Crime News. इन गांवों में अवैध भट्ठियां लंबे समय से चलाए जा रहे थे। छापेमारी अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी पीसी सिन्हा कर रहे थे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:42 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 08:42 AM (IST)
चतरा में पुलिस ने अवैध शराब की 8 भट्ठियों को किया ध्वस्त Chatra News
चतरा में पुलिस ने अवैध शराब की 8 भट्ठियों को किया ध्वस्त Chatra News

चतरा, जासं। चतरा जिले के प्रतापपुर थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अभियान चलाकर विभिन्न गांवों के आठ भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया तथा लाखों रुपये के जावा और तैयार शराब को बर्बाद कर दिया। जिन गांवों के भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है, उसमें लोधया के तीन, हेठदोहर के दो तथा जगनडीह के तीन भट्ठियां शामिल हैं।

इन गांवों में अवैध शराब भट्ठियां लंबे समय से चलाए जा रहे थे। छापेमारी अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी पीसी सिन्हा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में निर्मित शराब, जावा महुआ तथा शराब निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले उपस्करों को मौके पर ही नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि 51 ड्राम जावा महुआ सहित अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं।

अवैध शराब निर्माण करने के मामले में प्रवेश यादव, मोदी यादव, सोनू कुमार, रंजीत पासवान, कारु यादव, सुरेश भारती उर्फ जनता भारती तथा सुखी भारती पर उत्पाद अधिनियम के तहत 272, 273, 290, 34 एवं 47ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी