अवैध हथियार के साथ चंदवारा पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार Koderma News

Jharkhand Koderma Crime News चंदवारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। इसके बाद शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे दिन में चंदवारा एनएच 31 फोर लेन बैरियर के पास मुख्य सड़क पर युवक को गिरफ्तार किया गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:56 PM (IST)
अवैध हथियार के साथ चंदवारा पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार Koderma News
Jharkhand Koderma Crime News गिरफ्तार युवक पुलिस हिरासत में।

चंदवारा (कोडरमा), जासं। अवैध हथियार के साथ एक युवक को कोडरमा जिले की चंदवारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार, माइका इंस्पेक्टर सावन खाडिया, चंदवारा थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि नवलशाही थाना प्रभारी द्वारा सूचना मिली थी कि सिल्वर रंग की हुंडई वर्ना कार सं०- जे एच 10 ए बी 0893 में एक व्यक्ति चंदवारा की तरफ जा रहा है। इसके पास अवैध हथियार होने की संभावना है। मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी चंदवारा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे दिन में चंदवारा एनएच 31 फोर लेन बैरियर के पास मुख्य सड़क पर उक्त नंबर के वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी में उक्त वाहन के चालक चंदन कुमार यादव उम्र 30 वर्ष, पिता केदार यादव सा.- रायडीह, थाना- नवलशाही, जिला कोडरमा के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। देसी कट्टे के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर जब्‍ती सूची तैयार कर कट्टे को जब्‍त किया गया। वहीं इस मामले को लेकर चंदवारा थाना कांड सं0- 58/21 धारा-25(1-बी)ए/26 आर्म्‍स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उक्त युवक को जेल भेज दिया गया।

आरएन ठाकुर कोडरमा व श्यामलाल यादव बने डोमचांच थाना प्रभारी

कोडरमा पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब ने जिले के कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। मिली जानकारी के अनुसार डोमचांच अंचल निरीक्षक द्वारिका राम को कोडरमा थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक निरंजन उरांव को डोमचांच अंचल निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस केंद्र में पदस्थापित एसआइ श्यामलाल यादव को डोमचांच थाना प्रभारी, और एसआइ संजय शर्मा को मरकच्चो थाना प्रभारी बनाया गया। वहीं डोमचांच थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार और मरकच्चो थाना प्रभारी सतीश कुमार को पुलिस केंद्र भेजा गया है।

एसपी डॉ. एहतेशाम के निर्देश के आलोक में नए पदस्थापन स्थान पर योगदान देने पहुंचे कोडरमा थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने कहा कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरुस्त होगी। आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए वरीय पदाधिकारी के दिशानिर्देश का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनता किसी भी समस्या के लिए फोन पर या मिल कर बात कर सकती है।

chat bot
आपका साथी