धौनी-दीपिका की तरह चमकेगी चंचला

हंगरी में होने वाले व‌र्ल्ड जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में जाने से पूर्व गुरुवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:00 AM (IST)
धौनी-दीपिका की तरह चमकेगी चंचला
धौनी-दीपिका की तरह चमकेगी चंचला

संसू, ओरमांझी : हंगरी में होने वाले व‌र्ल्ड जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में जाने से पूर्व गुरुवार को रांची के सासद संजय सेठ सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेता, समाजसेवी व कार्यकर्ता अंतरराष्ट्रीय पहलवान चंचल कुमारी से मिलने व हौसला बढ़ाने उसके गाव हतवाल पहुंचे। सासद संजय सेठ ने चंचला को शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने चंचला के माता-पिता से कहा कि आज से चंचला को पूरी राची ने गोद ले लिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस प्रकार क्रिकेट में धौनी, तीरंदाजी में दीपिका ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है। उसी प्रकार चंचला भी राज्य व देश का नाम रोशन करेगी। आज से हर सुविधा चंचला को उपलब्ध कराई जाएगी। सासद ने कहा चंचला ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी बढाओ को चरितार्थ कर दिखाया है। अभी कोरोना प्रोटोकाल है। हंगरी से जीत कर लौटने पर रांची में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उसे सम्मानित किया जाएगा। पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि इस पहलवान बेटी को सभी को सहयोग करना होगा। आने वाले समय में यह हतवाल ही नही भारतवर्ष की पहचान बनेगी।

------

हंगरी से जीत कर लौटेगी

भारत की पहलवान बिटिया चंचला ने मिल रहे स्नेह व सम्मान के लिए सभी का आभार जताया और सफलता का श्रेय अपने माता पिता व कोच को दिया है। उसने कहा कि स्वजन व गाव वालों के चेहरों पर मुस्कान देख उसकी खुशी दोगुनी हो गई है। चंचला ने लोगों से भरोसा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा वह पूरी लगन व मेहनत से हंगरी से प्रतियोगिता जीत कर लौटेगी और देश का मान बढ़ाएगी।

----

इन्होंने भी बढ़ाया चंचला का हौसला

पूर्व सांसद सह झारखंड नागरिक विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष रामटहल चौधरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू व भाजपा काग्रेस व आजसू के कई नेता व कार्यकर्ता भी चंचला की हौसला बढ़ाने उसके गाव ओरमाझी के हतवाल पहुंचे। सभी ने शाल व बुके देकर सम्मानित किया। वहीं, चंचला ने गाव के महादेव मंडा में पूजा-अर्चना कर गाव के अपने बड़े-बुजुगरें, माता पिता सहित सभी से आशीर्वाद लिया। इनके अलावा भाजपा खेल कला प्रकोष्ट की प्रदेश संयोजितका कीर्ति गौरव, डा. पारसनाथ महतो, शैलेंद्र मिश्र, मुखिया सोनामनी देवी, पूर्व मुखिया कैलाश पाहन, रंधीर चौधरी, समाजसेवी चतुर साहू, राजेश गुप्ता, विक्रांत तिवारी, बालक पाहन, राजकिशोर साहू, गोविंद महतो, हफिज अंसारी, नीरज कुमार, जलेश महतो, जंगल महतो व काग्रेस के रमेश उराव, विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा, अशोक गुप्ता, तुलसी खरवार, सुरेश साहू, हरिमोहन महतो, जगमोहन मुंडा, गुदी मुंडा सहित कई लोगों चंचला को बधाई देने गाव पहुंच थे।

chat bot
आपका साथी