डकरा में चैंपियन ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

खेल और खिलाड़ी ही कोरोना के इस माहौल को उत्साह में बदलने का काम कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:06 PM (IST)
डकरा में चैंपियन ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
डकरा में चैंपियन ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

डकरा : खेल और खिलाड़ी ही कोरोना के इस माहौल को उत्साह में बदलने का काम कर रहे हैं। शारजाह में चल रहे आइपीएल के मैच इसके गवाह हैं। ठीक इसी प्रकार डकरा में शुरू हुई चैंपियन ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता भी कोयलाचल के माहौल को बदलने का काम करेगी। इसके लिए चतरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन और खलारी प्रखंड क्रिकेट प्रबंधन के लोग बधाई के पात्र हैं। उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कही। वे बुधवार को डकरा खेल मैदान पर आयोजित चैंपियन ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। आयोजन समिति के सुनील कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण इस वर्ष राज्य के किसी भी जिले में लीग मैच नहीं खेले जा रहे हैं। लोकल टीम को आपस में मैच खेलकर उसका रिकार्ड जिला मुख्यालय भेजना है और उसी आधार पर जिले की टीम के लिए कैंप आयोजित होगा। डकरा में शुरू हुई प्रतियोगिता में चतरा एसोसिएशन की देख-रेख में दो टीमों के बीच 50-50 ओवर के पाच और 20-20 ओवर के तीन मैच खेले जाएंगे। इसी आठ मैच की रिपोर्ट के आधार पर चतरा जिला के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उदघाटन समारोह और मैच के लिए सख्त गाइडलाइन तय की गई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। बचरा और डकरा की टीम के बीच आठ मैच में 30 खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। खराब रोशनी के कारण आज पूरा मैच नहीं खेला जा सका है।

chat bot
आपका साथी