सीसीएल ने श्रमिक ट्रेन में 1200 प्रवासी मजदूरों के बीच फूड पैकेट का किया वितरण

गुरुवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने 1200 फूड पैकेट बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 02:05 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:22 AM (IST)
सीसीएल ने श्रमिक ट्रेन में 1200 प्रवासी मजदूरों के बीच फूड पैकेट का किया वितरण
सीसीएल ने श्रमिक ट्रेन में 1200 प्रवासी मजदूरों के बीच फूड पैकेट का किया वितरण

जागरण संवाददाता, रांची :: गुरुवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने 1200 फूड पैकेट और 1200 पानी बोतल रेलवे प्रबंधन को सौंपा। सभी फूड पैकेट और पानी बोतल गुरुवार को स्पेशल श्रमिक ट्रेन से यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों सहित बच्चों के बीच वितरण किया जाएगा। सीसीएल लगातार कई दिनों से स्पेशल श्रमिक ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रमिकों एवं उनके परिवार के बीच फूड पैकेट और पेयजल का वितरण किया है। अभी तक 10 हजार से अधिक फूड पैकेट एवं पानी बोतल वितरित किया जा चुका है। माहवारी को लेकर महिलाओं को किया जागरूक

जासं, रांची : माहवारी के दौरान स्वच्छता अति आवश्यक है। इसको लेकर गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा के कार्यकर्ताओं ने रातू रोड रानी सती मंदिर के पास जागरूकता अभियान चलाया। महिलाएं एवं लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान कपड़ा के बजाय पैड इस्तेमाल करने की सलाह दी। शाखा की मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने कहा कि कपड़ा के इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा रहता है। छोटी सी गलती से सर्वाकल कैंसर और बांझपन से भी जूझना पड़ सकता है। कार्यकर्ताओं ने दर्जनों महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया। मौके पर मीना टाईवाला, ज्योति अग्रवाल (डिपल), रंजू मालपानी, सुमिता लाठ, रितु पोद्दार आदि उपस्थित थी। 400 लोगों को खिलाया खाना

रांची : विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में नर सेवा नारायण सेवा का 19 वां दिन रांची के सांसद संजय सेठ के हाथों से चावल- दाल-सब्जी और अचार का 400 गरीब मजदूरों, बेसहारा बच्चों को डेली कमा कर खाने वालों के बीच किया गया। समिति कार्यालय में सांसद संजय सेठ का गुलाब पुष्प और डायरी देकर समिति की ओर से सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी