बिना रुके, थके सेवा दे रही हैं सीसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल डकरा की नर्से

आज विश्व कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है। म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:30 AM (IST)
बिना रुके, थके सेवा दे रही हैं सीसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल डकरा की नर्से
बिना रुके, थके सेवा दे रही हैं सीसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल डकरा की नर्से

खलारी : आज विश्व कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है। मुश्किल की इस घड़ी में स्वास्थ्यकर्मियों, डाक्टर्स, नर्सेस को असली हीरो के रूप में जाना जा रहा है। इनके ऊपर लोगों की जान बचाने की जिम्मेदारी है। इनमें भी नसरें का महत्व काफी बढ़ गया है। यह भी कह सकते हैं कि हमें जिंदा रखने में नसर्ें बड़ी भूमिका निभा रही हैं। ऐसी ही भूमिका और जिम्मेदारी निभा रही हैं एनके एरिया डकरा स्थित सीसीएल सेंट्रल अस्पताल की नसर्ें। इस अस्पताल में दस नसर्ें हैं, जो इमरजेंसी से लेकर तीनों शिफ्ट में सेवा देती हैं। ऐसे तो इस अस्पताल की पूरी जिम्मदारी ही ये नसर्ें उठाए रहती हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में इनकी सेवा भावना की सराहना करना आवश्यक है। जहा आम आदमी डरा हुआ है, अपने घर तक से नहीं निकल रहा है, वैसे में बिना रुके, बिना थके प्रतिदिन कोरोना की जाच करना, वैक्सीन देना, बीमार मरीज को बिना डरे देखभाल करना, यह इनके प्रतिदिन का काम हो गया है। स्वयं जोखिम लेकर अपने परिवार की चिन्ता किए बगैर अपने सुख-चैन को त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम कर रही हैं। क्षेत्र के श्रमिक संगठनों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के मौके पर खलारी में सेवा दे रही सभी नसरें के प्रति आभार जताया है।

---

खलारी का स्वास्थ्य पाच नसरें के भरोसे

19वीं शताब्दी में जन्मी नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिन 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के रूप में मनाया जाता है। लेकिन इस दिन खलारी में सेवा दे रही पीएचसी बुढ़मू की पाच नसरें को याद नहीं करना बेमानी होगी। इन्हीं पाच नसरें के भरोसे है खलारी प्रखंड के लोगों का स्वास्थ्य। इनका साथ देने के लिए एकमात्र पुरुष स्वास्थ्यकर्मी हैं। प्रखंड की सभी 14 पंचायतों में कोरोना जाच से लेकर वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी इन्हीं नसरें पर है। खलारी के लिए अलग से कोई सरकारी डाक्टर पदस्थापित नहीं है। लेकिन ये नसर्ें अपनी चिन्ता किए बिना सेवा देने में जुटी हैं। जाच और वैक्सीनेशन के लिए कितनी भी लंबी कतार हो ये विचलित नहीं होती हैं। सुरक्षा के उपलब्ध सामान के साथ ही ये बिना डरे काम कर रही हैं। खलारीवासी इनकी हिम्मत व जज्बे को सलाम करते हैं।

chat bot
आपका साथी