CBSE Result Marksheet: मार्कशीट पर अब फेल व कंपार्टमेंटल नहीं, लिखा जाएगा यह शब्‍द; बच्‍चों में नहीं आएगा नकारात्‍मक भाव

CBSE Marksheet वर्ष की शुरुआत में बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों के प्राचार्यों से जानकारी मांगी थी कि फेल या कंपार्टमेंट की जगह किस शब्द का इस्तेमाल किया जाए। इस पर प्राचार्य ने फेल और कंपार्टमेंटल शब्द का प्रयोग करना अनुचित बताया था।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 01:25 PM (IST)
CBSE Result Marksheet: मार्कशीट पर अब फेल व कंपार्टमेंटल नहीं, लिखा जाएगा यह शब्‍द; बच्‍चों में नहीं आएगा नकारात्‍मक भाव
अब रिजल्‍ट में फेल शब्द नहीं लिखा रहेगा।

रांची, जासं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अब दसवीं और 12वीं के मार्कशीट पर फेल और कंपार्टमेंटल नहीं लिखेगा। बल्कि इसकी जगह एसेंशियल रिपीट लिखा जाएगा। सत्र 2020 के रिजल्ट में अंक पत्र के बदलाव को बोर्ड ने प्रयोग के तौर पर मंजूरी दी थी। मगर अभिभावकों और बच्चों का सकारात्मक रुझान देखकर अब इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया है।

वर्ष की शुरुआत में बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों के प्राचार्यों से जानकारी मांगी थी कि फेल या कंपार्टमेंट की जगह किस शब्द का इस्तेमाल किया जाए। इस पर प्राचार्य ने फेल और कंपार्टमेंटल शब्द का प्रयोग करना अनुचित बताया था। उनका सुझाव था कि ऐसे शब्दों से बच्चों के मन में नकारात्मक भावना आती है। ऐसे शब्द का प्रयोग किया जाए, जिससे छात्रों में नकारात्मक भाव ना उत्पन्न हो।

उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया जाए, जिससे छात्रों को असफल होने की बात तो पता चले पर भविष्य में सफल होने का उत्साह बना रहे। देशभर के प्रधानाचार्यों की ओर से भेजे गए सुझाव के बाद बोर्ड ने फेल की जगह एसेंशियल रिपीट लिखने का आदेश निकाला है। सीबीएसई रिजल्ट जारी करता है तो उस रिजल्ट में पास और फेल दोनों ही छात्र शामिल होते हैं। लेकिन अब रिजल्‍ट में फेल शब्द नहीं लिखा रहेगा।

9वीं और 11वीं में रजिस्‍ट्रेशन की तिथि बढ़ी

सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं में रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाकर 19 नवंबर कर दी है। रजिस्ट्रेशन के लिए बोर्ड ने 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया है। अगर परीक्षार्थी 19 नवंबर तक किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं, तो उन्हें 20 नवंबर से 2000 रुपये विलंब शुल्क के साथ रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। परीक्षार्थी विलंब शुल्क के साथ अपना रजिस्ट्रेशन 28 नवंबर तक करा सकते हैं। इसके बाद परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी