CBSE Latest News: छात्रों के लिए सीबीएसई का आज से दोस्त फार लाइफ एप

सीबीएसई ने छात्र-छात्राओं के लिए दोस्त फार लाइफ एप लांच किया है। सोमवार 10 मई से इस एप के माध्यम से कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए परामर्श कार्य शुरू कर दिया गया है। छात्र व अभिभावक अपनी सुविधानुसार समय स्लॉट का चयन कर सकते हैं।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 12:20 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 12:20 PM (IST)
CBSE Latest News: छात्रों के लिए सीबीएसई का आज से दोस्त फार लाइफ एप
CBSE Latest News: छात्रों के लिए सीबीएसई का आज से दोस्त फार लाइफ एप। जागरण

रांची, जासं । सीबीएसई ने छात्र-छात्राओं के लिए दोस्त फार लाइफ एप लांच किया है। सोमवार 10 मई से इस एप के माध्यम से कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए परामर्श कार्य शुरू कर दिया गया है। छात्र व अभिभावक अपनी सुविधानुसार समय स्लॉट का चयन कर सकते हैं। समय स्लॉट सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे और दोपहर 1.30 बजे से शाम 5.30 बजे है। छात्र और अभिभावक चैटबॉक्स के माध्यम से जुड़ सकते हैं। छात्र गूगल प्ले स्टोर से सीबीएसई दोस्त फार लाइफ एप को डाउनलोड कर लें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व छात्र अपनी कक्षा का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर इसे लागइन करें।

सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सत्र का आयाेजन

इस एप में कोविड- 19 संबंधित प्रोटोकॉल और ऑडियो-विज़ुअल संदेश भी है। सीबीएसई के प्रशिक्षित काउंसेलर और प्राचार्य द्वारा लाइव काउंसेलिंग सेशन शुरू किया गया है। सत्र का आयोजन सप्ताह में तीन बार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा। इस काउंसलिंग एप्लिकेशन में सामाजिक, भावनात्मक और व्यवहार संबंधी शैक्षिक सामग्री भी शामिल है। दोस्त फार लाइफ एप के माध्यम से परीक्षा की चिंता, इंटरनेट एडिक्शन डिसऑर्डर, अवसाद, स्पेस्फिक लर्निंग डिसएबिलिटी जैसी समस्याओं के समाधान की कोशिश की गई है। इस मोबाइल एप्लिकेशन का उद्देश्य छात्रों के मनोवैज्ञानिक-सामाजिक कल्याण में सुधार करना है। अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की वेबसाइट-डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सीबीएसई.एनआइसी.इन पर जाएं।

chat bot
आपका साथी