CBSE 10th Results: सीबीएसई 10वीं के नतीजे जल्द होने जा रहे घोषित, जानें

CBSE 10th Results बारहवीं के परिणाम घोषित करने के बाद सीबीएसई की ओर से दसवीं के नतीजे घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सीबीएसई के रांची समन्‍वयक डा राम सिंह ने बताया कि दसवीं के बच्चों का इंतजार भी एक हफ्ते के अंदर खत्म हो सकता है।

By Brajesh MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 01:36 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:57 PM (IST)
CBSE 10th Results: सीबीएसई 10वीं के नतीजे जल्द होने जा रहे घोषित, जानें
परिणाम जारी होने के बाद उत्‍साहित स्‍टूडेंट।

 रांची, जासं। CBSE विद्यार्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। बारहवीं के परिणाम घोषित करने के बाद सीबीएसई की ओर से दसवीं के नतीजे घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सीबीएसई के रांची समन्‍वयक डाॅ. राम सिंह ने बताया कि दसवीं के बच्चों का इंतजार भी आने वाले एक हफ्ते के अंदर खत्म हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि सात अगस्त से पहले ही परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। स्कूलों की ओर से बच्चों के परिणाम तैयार कर बोर्ड को भेज दिए गए हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं 2020 का रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। इसमें 91.46 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। वर्ष 2020 में देशभर से 18,73,015 विद्याॢथयों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 17,13,121 विद्यार्थी पास हुए थे। 1,50,198 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी। 41,804 छात्रों ने 95 प्रतिशत और उससे ज्यादा नंबर हासिल किया था। वहीं 1,84,358 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे ज्यादा नंबर हासिल किया था। इस बार के परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबले और बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है।

झारखंड का पास परसेंटेज 90.64 प्रतिशत रहा

झारखंड से सीबीएसई 10वीं में 64234 परीक्षार्थी का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इसमें लड़के-39809, लड़कियां-24425 थे। कुल 63784 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें लड़के 39488 और लड़कियां 24296 थीं। 2020 में झारखंड का कुल पास परसेंटेज 90.64 प्रतिशत रहा था। राज्य में लड़कियों का पास परसेंटेज 93.31 प्रतिशत था जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 90.14 प्रतिशत रहा। लड़कों की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत 3.17 प्रतिशत बेहतर था।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

- सीबीएसई परिणाम 2021 घोषित होने के बाद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा।

- होम पेज पर, सीबीएसई रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

- इस पेज पर, कक्षा 10 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें।

- मांगे गए क्रेडेंशियल की मदद से लॉग-इन करें।

- आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा, यहां छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

- डाउनलोड और आगे के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख सकेंगे।

बिना इंटरनेट के भी जान सकते हैं रिजल्ट

दसवीं के विद्यार्थी बिना इंटरनेट के भी रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें। अंग्रेजी में एसएमएस टाइप करें। सीबीएसई 10<स्पेस>रोल नंबर<स्पेस>जन्मतिथि<स्पेस>स्कूल नंबर<स्पेस>सेंटर नंबर। अब, इसे 7738299899 नंबर पर भेज दें।

यह भी पढ़ें: स्‍कूल खाेलने पर अभिभावक बोले, बिना वैक्सीनेशन बच्‍चों को विद्यालय बुलाना ठीक नहीं

chat bot
आपका साथी