CBSE 10th Result 2021: छात्र से संपर्क नहीं हो पाया तो दिखाया जाएगा अनुपस्थित, रुक जाएगा रिजल्ट

सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करने के लिए एक स्कीम बनाई है। स्कूल द्वारा इंटरर्नल असेस्मेंट के तहत दिए जाने वाले अंकों के टेबुलेशन की क्या नीति होगी। कैसे तैयार होगा रिजल्ट। छात्रों व स्कूलों को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 12:01 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 12:19 PM (IST)
CBSE 10th Result 2021: छात्र से संपर्क नहीं हो पाया तो दिखाया जाएगा अनुपस्थित, रुक जाएगा रिजल्ट
CBSE 10th Result 2021: छात्र से संपर्क नहीं हो पाया तो दिखाया जाएगा अनुपस्थित, रूक जाएगा रिजल्ट। जागरण

रांची, जासं । सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करने के लिए एक स्कीम बनाई है। स्कूल द्वारा इंटरर्नल असेस्मेंट के तहत दिए जाने वाले अंकों के टेबुलेशन की क्या नीति होगी। कैसे तैयार होगा रिजल्ट। छात्रों व स्कूलों को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इनके द्वारा इस तरह के लगातार प्रश्न पूछे जा रहे हैं। सीबीएसई ने ऐसे ही 57 सवालों के जवाब अपने वेबसाइट पर दिया है। एक सवाल है कि यदि कोई अभ्यर्थी किसी असेसमेंट में उपस्थित नहीं होता है तो स्कूल द्वारा छात्र का मूल्यांकन कैसे किया जाएगा ?

इसके जवाब में सीबीएसई ने कहा है कि यदि कोई छात्र स्कूल द्वारा आयोजित किसी भी मूल्यांकन में उपस्थित नहीं होता है तो स्कूल एक ऑफलाइन या ऑनलाइन या फिर एक टेलीफोनिक असेसमेंट कंडक्ट कर सकता है। और रिकमेंडेशन को प्रमाणित करने के लिए डॉक्यूमेंट्री साक्ष्य रिकॉर्ड करके रख सकता है। यदि छात्र से संपर्क नहीं हो पाया तो उसे अनुपस्थित दिखा दिया जाएगा। आइए जानते हैं कुछ चयनित सवाल और उसके जवाब।

सवाल-जवाब

= सीबीएसई दसवीं कक्षा का रिजल्ट कैसे घोषित करेगा ?

दसवीं कक्षा का परिणाम बोर्ड द्वारा विकसित एक ऑब्जेक्टिव क्राइटेरियन के आधार पर जारी किया जाएगा। इसकी जानकारी बीते 1 मई को दी गई है।

= रिजल्ट के बाद यदि कोई अभिभावक परीक्षा की कॉपिया देखना चाहता है या मार्क्स का वेरिफिकेशन करना चाहता है तो स्कूल क्या करे ?

करंट ईयर के लिए ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। कृपया पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें और माता-पिता को सूचित करें।

= क्या सीबीएसई स्कूलों की सहायता के लिए कोई ऑनलाइन फैसिलिटी प्रदान करेगा ?

स्कूलों की सुविधा के लिए सीबीएसई एक ऑनलाइन सिस्टम प्रदान करेगा जिसमें स्कूल अंक दर्ज कर सकते हैं और जांच सकते हैं कि आवंटित अंक सीबीएसई के नियम के अनुरूप हैं या नहीं। यदि कोई मिसमैच मिलता है, तो रिजल्ट कमेटी मार्क्स को रिवाइज करना होगा।

= यदि किसी स्कूल के पास स्टूडेंट्स के इंटर्नल असेस्मेंट की हार्ड या साफ्ट कॉपी नहीं है तो क्या करेगा?

कमेटी देखेगी कि स्कूल के पास छात्र का रिकार्ड हैै या नहीं। सीबीएसई की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करेगी।

= छठे विषय का अंक कैसे दिया जाएगा?

बेस्ट थ्री सब्जेक्ट के औसत अंक ही छठे सब्जेक्ट के अंक होंगे।

= यदि कोई छात्र महामारी के कारण प्री-बोर्ड में अनुपस्थित रहा है। अब उस छात्र से या उसके अभिभावक से संपर्क नहीं हो पा रहा है तो उसे अंक कैसे दिए जाएंगे।

ऐसे स्टूडेंट को अनुपस्थित दिखाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी