CBSE 10th Result 2021: स्कूलों में चल रही 10 वीं बोर्ड रिजल्ट की तैयारी, CBSE ने 11 जून तक स्कूलों से मांगा डाटा

सीबीएसइ के निर्देश के बाद 10 वीं रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। क्योंकि इस साल 10 वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होनी है। सभी स्कूलों को रिजल्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड ने स्कूलों को 18 पेज का नोटिफिकेशन भेजा गया है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 12:01 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 12:01 PM (IST)
CBSE 10th Result 2021: स्कूलों में चल रही 10 वीं बोर्ड रिजल्ट की तैयारी, CBSE ने 11 जून तक स्कूलों से मांगा डाटा
CBSE 10th Result 2021: स्कूलों में चल रही 10 वीं बोर्ड रिजल्ट की तैयारी। जागरण

रांची, जासं । सीबीएसइ के निर्देश के बाद  10 वीं रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। क्योंकि इस साल 10 वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होनी है।  सभी स्कूलों को रिजल्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड ने स्कूलों को 18 पेज का नोटिफिकेशन भेजा गया है। स्कूलों की ओर से इंटरनल असेसमेंट के तर्ज पर अंक दिये जायेंगे। 100 अंक के पेपर में 20  अंक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे । फिलहाल स्कूलों को इसका डेटा  11 जून तक सीबीएसइ की वेबसाइट पर अपलोड कर देना है। जबकि बोर्ड परीक्षा के लिए शेष अंक यानि 80 अंक मूल्यांकन कमेटी की ओर से दी जाएगा। इसकेलिए  10 अंक  यूनिट टेस्ट ,अर्द्धवार्षिक परीक्षा से 30 अंक और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर 40 अंक दिये जाने का खाका तैयार किया गया है।

पहले ही बोर्ड की तरफ से 10वीं बोर्ड के छात्रों के लिए मूल्यांकन का फॉर्मूला तैयार किया जा चुका है।

 स्कूल को पांच सदस्यीय शिक्षकों की कमेटी 10वीं के रिजल्ट तैयार करने के लिए गठन करना है़। जिसमें पांच मुख्य विषय के शिक्षक शामिल होंगे। प्राचार्य चेयरपर्सन रहेंगे। साथ ही दो दूसरे स्कूल के विषय शिक्षक और दो सीबीएसइ के प्रतिनिधि का रहना आवश्यक है।

इसमें खास बात यह है कि स्कूल को अपने तीन वर्ष के 10 वीं बोर्ड के रिजल्ट में किसी एक शैक्षणिक सत्र को  2020-21 के मूल्यांकन का आधार बनाना है। बीते तीन वर्ष  में से किसी एक साल के रिजल्ट को आधार बना सकता है।  पांच विषय के अंकों के विभाजन में विद्यार्थी को गणित में सर्वाधिक 77 अंक, विज्ञान में 75, हिंदी में 74 अंक,सोशल साइंस में 70 और अंग्रेजी में 72  दिये जायेंगे। जबकि विद्यार्थी का ओवरऑल प्रदर्शन बेहतर तीन विषयों के अंक पर तय होगा। छठे विषय के तौर पर विद्यार्थी को अगर कंप्यूटर एप्लिकेशन विषय दिया गया है।

chat bot
आपका साथी