महिला दारोगा रूपा तिर्की के स्वजन का बयान लेने रातू पहुंची सीबीआइ की टीम

महिला दारोगा एवं साहिबगंज महिला थाना की प्रभारी रहीं रूपा तिर्की की मौत के मामले में स्वजनों का बयान लेने सीबीआइ की टीम रातू पहुंच चुकी है। मामले में रूपा के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। हाई कोर्ट ने मामले की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 02:32 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 02:32 PM (IST)
महिला दारोगा रूपा तिर्की के स्वजन का बयान लेने रातू पहुंची सीबीआइ की टीम
महिला दारोगा रूपा तिर्की के स्वजनों का बयान लेने सीबीआइ की टीम रातू पहुंच गई है।

रांची,जासं। महिला दारोगा एवं साहिबगंज महिला थाना की प्रभारी रहीं रूपा तिर्की की मौत के मामले में स्वजनों का बयान लेने सीबीआइ की टीम रातू पहुंच चुकी है। 3 मई, 2021 को साहिबगंज महिला थाना की तत्कालीन प्रभारी रूपा तिर्की की मौत हुई थी। इस मामले में तिर्की की मां ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत तीन लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई थी।

हालांकि पुलिस का कहना था कि रूपा तिर्की ने प्रेम संबंध फंसकरा आत्महत्या कर ली थी। अवसाद में तिर्की ने आत्महत्या कर ली। लेकिन परिवार के लोग इसे मानने को तैयार नहीं थे। इस मामले को विपक्ष ने मुद्दा बनाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा था। मामला रांची हाई कोर्ट पहुंचा। अदालत ने मामले की जांच सीबीआइ से कराने का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी