हाथ पकड़ने से पहले वधू ने वर को किया सैनिटाइज; शारीरिक दूरी बनाकर बैठे बाराती

India Lockdown News. वर प्रशांत सौरभ तथा वधू कुमारी अवेदिता दोनों ने इसे यादगार बताया। विवाह पहले तय हुआ था।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 08:28 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:40 AM (IST)
हाथ पकड़ने से पहले वधू ने वर को किया सैनिटाइज; शारीरिक दूरी बनाकर बैठे बाराती
हाथ पकड़ने से पहले वधू ने वर को किया सैनिटाइज; शारीरिक दूरी बनाकर बैठे बाराती

रांची, जासं। Coronavirus Side Effects लॉकडाउन के बीच रविवार को रांची के कांके स्थित गांधी क्लब में विवाह समारोह हुआ। सरकारी प्रावधानों के तहत इस आयोजन में 40 लोग मौजूद रहे। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बारातियों के दूर-दूर बैठने की व्यवस्था की गई थी। वर पक्ष और वधू पक्ष दोनों ने इसका ध्यान रखा। वर का हाथ पकड़ने से पहले वधू ने सैनिटाइजर देकर हाथ साफ कराया। इसके बाद पूरे विधि विधान से आयोजन संपन्न कराया गया। वर प्रशांत सौरभ तथा वधू कुमारी अवेदिता दोनों ने इसे यादगार विवाह बताया। विवाह पहले तय हुआ था। वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसे टालने की वजह नियमानुसार संपन्न कराने का निर्णय दोनों पक्षों ने लिया। इस विवाह आयोजन में लॉकडाउन में सरकारी प्रावधानों के तहत 40 लोग मौजूद रहे। सभी बाराती विवाह समारोह में अपने-अपने साधन से पहुंचे। विवाह स्‍थल पर सभी के दूर-दूर बैठने की व्यवस्था की गई थी।

chat bot
आपका साथी