जरूरतमंद बच्चों के लिए वरदान साबित होगा बुक बैंक

ज्ञान अर्जित करने के लिए पुस्तकें काफी बड़ा माध्यम होती हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:34 PM (IST)
जरूरतमंद बच्चों के लिए वरदान साबित होगा बुक बैंक
जरूरतमंद बच्चों के लिए वरदान साबित होगा बुक बैंक

जासं, रांची: ज्ञान अर्जित करने के लिए पुस्तकें काफी बड़ा माध्यम होती हैं। अभिवंचित वर्ग के बच्चों को कई बार पुस्तकें उपलब्ध नहीं होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस बात को बखूबी समझते हैं रांची के सांसद संजय सेठ। जरूरतमंदों की जरूरत को समझते हुए उन्होंने अपने प्रयास से बुक बैंक की शुरुआत की है। इसका लाभ बड़ी संख्या में बच्चे उठा रहे हैं। सांसद ने बुक बैंक के लिए किताबें दान में देने की लोगों से अपील भी कर रखी है। रांची के विधायक सीपी सिंह ने मंगलवार को सांसद संजय सेठ के द्वारा संचालित बुक बैंक का अवलोकन किया। सांसद के केंद्रीय कार्यालय में स्थित बुक बैंक का अवलोकन के क्रम में विधायक ने पुस्तक लेने आए कई बच्चों को पुस्तकें भी दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं की। इस मौके पर उन्होंने बुक बैंकिग की सराहना करते हुए कहा कि सांसद की यह पहल काफी उपयोगी और अच्छी है। इस बुक बैंक के माध्यम से क्षेत्र के कई बच्चों का कल्याण होगा। समाज में ऐसे कई बच्चे हैं, जो पुस्तकों के अभाव में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। उनकी प्रतिभाएं दबकर रह जाती हैं। ऐसे बच्चों के लिए यह बुक बैंक वरदान साबित होगा और क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक इसका लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर संजय सेठ ने बताया कि बुक बैंक में अब तक लगभग 1 लाख पुस्तकों का संग्रह हो चुका है। 17676 पुस्तकें बच्चों को निर्गत की जा चुकी है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे पुस्तकें अवश्य ले जाएं और ज्ञानार्जन करें।

chat bot
आपका साथी