कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर प्रखंडवार निरीक्षण

कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर उपायुक्त रांची छवि रंजन के निर्देश पर प्रखंडवार निरीक्षण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:40 AM (IST)
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर प्रखंडवार निरीक्षण
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर प्रखंडवार निरीक्षण

जागरण संवाददाता, रांची : कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर उपायुक्त रांची छवि रंजन के निर्देशानुसार नामित पदधिकारियों ने •िाले में प्रखंडवार निरीक्षण किया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर फीडबैक लिया। पदधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, वैक्सीनेशन सेंटर और क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया। क्वारंटाइन सेन्टर में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों के बारे में जानकारी ली। सेंटर में साफ-सफाई का मुआयना करते हुए लोगों को मिलनेवाले भोजन एवं अन्य सुविधाओं की भी जांच की। इसके अलावा लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन और टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों से मिलकर पदाधिकारियों ने उनका हालचाल भी जाना और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। टीकाकरण कार्य के संबंध में पहले तथा दूसरे डोज की अद्यतन स्थिति से अवगत होते हुए वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया।

-----------

डीडीसी ने ओरमांझी प्रखंड का किया निरीक्षण

उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने बुधवार को ओरमांझी प्रखंड में कोरोना की रोकथाम के लिस किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। पंचायत प्रतिनिधियों से विशेष मुलाकात कर कोरोना के संबंध में आवश्यक फीडबैक लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों, वैक्सीनशन सेंटर्स , क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया। जनप्रतिनिधियों से कोरोना पर विशेष चर्चा भी की। इस अवसर पर बीडीओ ओरमांझी श्री अभिनव स्वरूप, अंचल अधिकारी विजय केरकेट्टा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगत एवं प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी