बिरसा कृषि विवि में स्नातक कृषि संकाय का परिणाम घोषित, शशिकला बनीं टॉपर

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने सत्र 2017-18 के कृषि स्नातक में अध्ययनरत विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित हो गया है। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संकाय अधीन कार्यरत सभी चार कृषि कॉलेजों से कुल 176 छात्र–छात्राओं को चार वर्षीय बीएससी आनर्स कृषि में सफल घोषित किया गया है।

By Brajesh MishraEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 08:05 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:05 AM (IST)
बिरसा कृषि विवि में स्नातक कृषि संकाय का परिणाम घोषित, शशिकला बनीं टॉपर
बीएयू में छात्रों का परिणाम किया गया घोषित।

रांची, जासं। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने सत्र 2017-18 के कृषि स्नातक में अध्ययनरत विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित हो गया है। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संकाय अधीन कार्यरत सभी चार कृषि कॉलेजों से कुल 176 छात्र–छात्राओं को चार वर्षीय बीएससी आनर्स कृषि में सफल घोषित किया गया है। इनमें 57 छात्र एवं 149 छात्राओं में गढ़वा, देवघर एवं गोड्डा कृषि कॉलेज के पहले बैच के विद्यार्थी भी शामिल है। संकाय अधीन रांची कृषि महाविद्यालय, कांके की छात्रा शशिकला शाही ने 8.744 ओजीपीए/10.000 अंक लाकर ओवरआल प्रथम स्थान हासिल कर संकाय टॉपर बनीं। ओवरआल रैंक के आधार पर इसी कॉलेज की शमा अफरीन ने 8.689 ओजीपीए लाकर द्वितीय तथा संगीता कुमारी ने 8.651 ओजीपीए लाकर ओवरआल तृतीय स्थान हासिल किया है।

विवि के अंतर्गत अन्य कृषि कॉलेजों में तिलका मांझी कृषि कॉलेज, गोड्डा की छात्रा कृति कुमार ने 8.644 ओजीपीए के साथ प्रथम, प्रीति राय ने 8.477 ओजीपीए के साथ द्वितीय तथा सलोनी सिन्हा को 8.456 ओजीपीए के साथ तृतीय स्थान मिला है। वहीं रविन्द्रनाथ टैगोर कृषि कॉलेज, देवघर से ऐश्वर्या प्रियदर्शी ने 8.628 ओजीपीए लाकर प्रथम, रचना कुमारी ने 8.507 ओजीपीए लाकर द्वितीय तथा शेखर सुमित ने 8.482 ओजीपीए लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कृषि कॉलेज, गढ़वा की छात्रा स्वाती सिन्हा ने 8.611 ओजीपीए लाकर प्रथम, नंदिता सिन्हा ने 8.492 ओजीपीए लाकर द्वितीय तथा प्रेरणा कुमारी ने 8.440 ओजीपीए लाकर तृतीय स्थान हासिल किया है। कुलपति डा ओंकार नाथ सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामना के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि झारखं ड में पहली बार एकसाथ 176 विद्यार्थियों ने कृषि स्नातक की डिग्री हासिल की है। इससे राज्य में कृषि विकास को गति मिलेगी। उन्‍होंने कहा क‍ि स्‍नातक करने वाले युवाओं पर देश के कृषि क्षेत्र को आगे ले जाने की जिम्‍मेदारी है। डिग्री का उपयोग देश की सेवा में करना है। उन्‍होंने विषम परिस्थि‍यों में परिणाम प्रकाशित करने वाले शिक्षकों व शिक्षकेत्‍तर कर्मचारियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी