कोडरमा में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 8 अपराधी गिरफ्तार और 13 बाइक बरामद Koderma News

Koderma News Jharkhand Hindi News चोरी की 11 मोटरसाइकिल सही सलामत बरामद की गई है। गिरोह के कुछ सदस्य मोटरसाइकिल चोरी करते थे तो कुछ मोटरसाइकिल बेचने एवं कुछ सदस्य मोटरसाइकिल की पहचान बदलने का काम करते थे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:16 PM (IST)
कोडरमा में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 8 अपराधी गिरफ्तार और 13 बाइक बरामद Koderma News
Koderma News, Jharkhand Hindi News चोरी की 11 मोटरसाइकिल सही सलामत बरामद की गई है।

झुमरीतिलैया (कोडरमा), जासं। कोडरमा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोरों के पास से 13 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। इनमें 11 मोटरसाइकिल सही अवस्था में हैं, जबकि दो मोटरसाइकिल के पार्ट्स अलग-अलग मिले हैं। तिलैया थाना परिसर में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एक टीम का गठन किया गया था।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम, पुलिस अवर निरीक्षक सोनी प्रताप पुलिस, अवर निरीक्षक लव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद कुमार शाह, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद मोहन एवं पुलिस अवर निरीक्षक ऋषिकांत कुमार सिन्हा थे। टीम के द्वारा जांच के उपरांत तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर टीम ने चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी में संतोष कुमार, पिता स्व. प्रकाश रविदास, बिट्टू कुमार, पिता राजू रविदास दोनों चंदवारा थाना क्षेत्र के बजरंग चौक निवासी, चंदवारा निवासी अजय कुमार रविदास, पिता सोदन रविदास, महथाडीह निवासी पंकज कुमार, पिता स्व. भोला साव, चिलोडीह निवासी विजय कुमार, पिता रामेश्वर महतो, बरसोत बरही निवासी गोविंद प्रसाद, पिता राजेंद्र महतो, बरसोत निवासी टिपन कुमार, पिता नान्दो साव एवं तिलैया डैम निवासी अनिल कुमार राम पिता गणेश कुमार राम को गिरफ्तार किया गया है।

चोरी से लेकर बेचने तक होती थी अलग-अलग भूमिका

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के कुछ सदस्य मोटरसाइकिल चोरी करते थे तो कुछ मोटरसाइकिल बेचने एवं कुछ सदस्य मोटरसाइकिल की पहचान बदलने का काम करते थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में तिलैया डैम थाना क्षेत्र निवासी अनिल कुमार, पिता गणेश कुमार राम मोटरसाइकिल चोर गिरोह का मुख्य सरगना है। इसका आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में कुछ का अपना मोटरसाइकिल गैरेज है। यहां वे मोटरसाइकिल के पार्टस अलग कर बेचने का काम करते थे।

chat bot
आपका साथी