E-Pass Jharkhand: ई-पास पर सरकार ने दी छूट पर छूट, हर घंटे बन रहे 25 हजार पास; जानें ये आसान तरीका...

Jharkhand Epass Apply Online epassjharkhand.nic.in झारखंड ई-पास में भूल-सुधार करते हुए वैक्‍सीनेशन मरीज और आम लोगों को खास छूट दी गई है। इसके साथ ही सराकर ने सर्वर स्‍लो होने की समस्‍या से उबरते हुए दो और क्षमतावान सर्वर इंस्‍टाल किया है। हर घंटे 25000 ई-पास बन रहे हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:29 PM (IST)
E-Pass Jharkhand: ई-पास पर सरकार ने दी छूट पर छूट, हर घंटे बन रहे 25 हजार पास; जानें ये आसान तरीका...
Jharkhand Epass Apply Online @ epassjharkhand.nic.in: झारखंड ई-पास में वैक्‍सीनेशन, मरीज और आम लोगों को खास छूट दी गई है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Epass Apply Online @ epassjharkhand.nic.in झारखंड में ई-पास बनने की रफ्तार अब ढाई गुना के करीब हो गई है और सोमवार को दोपहर होते-होते धीमी रफ्तार और सर्वर क्रैश करने जैसी समस्याएं स्वत: खत्म हो गईं। कारण यह कि राज्य सरकार ने इसके लिए पूर्व में लगे सर्वर की क्षमता के अनुरूप दो और सर्वर लगा दिए। दो और सर्वरों के साथ पास बनने की रफ्तार ढाई गुना हो गई और रविवार तक जहां घंटे में बमुश्किल दस हजार पास बन रहे थे। सोमवार को प्रति घंटे 25 हजार तक पास बने। पहले दिन 1.2 लाख, दूसरे दिन 2.1 लाख और तीसरे दिन सोमवार को कुल 7 लाख ई-पास बनकर तैयार हो चुके थे। एनआइसी के राज्य सूचना पदाधिकारी संजय गर्ग ने बताया कि सोमवार को कहीं से भी परेशानी की कोई शिकायत नहीं मिली। सरकार ने इस मोर्चे पर जीत दर्ज कर ली है। 

इधर, 27 मई तक झारखंड में लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद परिवहन विभाग ने ई-पास की व्‍यवस्‍था बहाल की थी। जिसमें सोमवार को आंशिक बदलाव किया गया है। अब सरकार की ओर से छूट की सीमा और श्रेणी बढ़ा दी गई है। सरकार के ताजा आदेश में कहा गया है कि अंतिम संस्‍कार की शव यात्रा में शामिल होने पर ई-पास की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा बीमारी के इलाज के लिए बिना ई-पास के घर से बाहर कभी भी निकला जा सकता है।

लॉकडाउन में ई-पास से छूट प्राप्‍त लोगों में वैक्‍सीन लेने वाले, किसी तरह की मेडिकल जांच कराने वाले, मरीजों को हॉस्पिटल लाने और ले जाने वाले लोग शामिल हैं। नए नियम के मुताबिक अब इन्‍हें ई-पास की जरूरत नहीं होगी। जरूरी सामान खरीदने के लिए हर किसी को तीन घंटे की वैधता वाला ई-पास दिया जाएगा। यह सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक जारी किया जाएगा।

नहीं चलेगा सर्वर का बहाना, सख्त होगी जांच

ई-पास सर्वर epassjharkhand.nic.in ने सही तरीके से काम करना शुरू कर दिया है और इसके बाद पास बनने की कठिनाई से संबंधित बहाना नहीं चलेगा। माना जा रहा है कि मंगलवार से सड़कों पर निकले लोगों की जांच में तेजी लाई जाएगी और अकारण घूमने वालों के साथ सख्ती भी बरती जाएगी। सरकार ने पहले ही बड़े उद्योगों के कर्मियों को ऑफिस आने-जाने के लिए पास की अनिवार्यता से छूट दी थी, लेकिन मंगलवार से ऐसे कर्मियों के पास की भी जांच की जाएगी। हालांकि स्वास्थ्य कार्यों से निकलनेवाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी