राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को भरत कांशी ने किया सहयोग

आगामी 29 से 31 अक्टूबर 2021 तक हरियाणा के रोहतक में आयोजित हो रहे 29वीं सब जूनियर एवं 44वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित रांची के 04 पुरुष एवं 02 महिला खिलाड़ियों को समाजसेवी एवं आजसू नेता भरत कांशी ने सहयोग किया।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 02:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 02:56 PM (IST)
राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को भरत कांशी ने किया सहयोग
चयनित खिलाड़ियों को समाजसेवी एवं आजसू पार्टी के हटिया विधानसभा प्रभारी भरत कांशी ने सहयोग किया।

रांची,जासं । आगामी 29 से 31 अक्टूबर 2021 तक हरियाणा के रोहतक में आयोजित हो रहे 29वीं सब जूनियर एवं 44वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल प्रतियोगिता में सफलता पूर्वक भाग लेने के लिए चयनित रांची के 04 पुरुष एवं 02 महिला खिलाड़ियों को समाजसेवी एवं आजसू पार्टी के हटिया विधानसभा प्रभारी भरत कांशी ने सहयोग किया। भरत कांशी ने अपने स्तर से थ्रोबॉल के कुल 06 खिलाड़ियों के प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यात्रा टिकट भेंट की।

विदित हो कि हटिया विधानसभा के अरगोड़ा महावीर नगर के खिलाड़ियों ने भरत कांशी से मिलकर प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मदद की गुहार लगाई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए वे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अमरदीप साहू के घर पहुंचे एवं अमरदीप सहित राष्ट्रीय स्तर के थ्रोबॉल खिलाड़ियों जेबा परवीन, सरस्वती उरांव, मनीष कुमार, साहिल लोहरा एवं नीरज कुमार राम को मदद कर उनके सपनों को उड़ान देने का काम किया।

भरत कांशी ने खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं एवं खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी वे यथासंभव खिलाड़ियों को सहायता करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज को एक खिलाड़ी विभिन्न स्तर पर नेतृत्व देता है और जब कोई खिलाड़ी पदक जीतता है तो यह संपूर्ण देश, राज्य एवं समाज को गौरवान्वित करता है। खिलाड़ी समाज के अमूल्य धरोहर हैं, यही युवा खिलाड़ी आगे चलकर समाज के दशा व दिशा  का निर्धारण करेंगे।

भरत कांशी द्वारा खिलाड़ियों को किए गए सहयोग के लिए झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के पदाधिकारियों नगिना कुमार, सोनू सिंह, नीरज वर्मा, देवव्रत कुमार, जमील अंसारी, महताब अहमद, भवानी शंकर महतो, कीर्ति कुमार, मनोज शर्मा आदि ने बधाई दी है। इस मौके पर मुख्य रूप से आजसू पार्टी के पदाधिकारी नयन साहू, संतोष साहू, गौतम सिंह, अभय एवं सदस्यगण उपस्थित थे। सहयोग को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया। खिलाड़ियों ने इस सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।

chat bot
आपका साथी