बेर्नादत्त प्रसाद किस्पोट्टा की 60वीं पुण्यतिथि मनी

संत मारिया महागिरिजाघर में शुक्रवार को संत अन्ना की पुत्रियों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:40 AM (IST)
बेर्नादत्त प्रसाद किस्पोट्टा की 60वीं पुण्यतिथि मनी
बेर्नादत्त प्रसाद किस्पोट्टा की 60वीं पुण्यतिथि मनी

जागरण संवाददाता, रांची : संत मारिया महागिरिजाघर में शुक्रवार को संत अन्ना की पुत्रियों के धर्मसंघ की संस्थापिका ईश सेविका माता मेरी बेर्नादत्त प्रसाद किस्पोट्टा की 60वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। मौके पर विशेष अनुष्ठान हुए। अनुष्ठान के अनुष्ठाता आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि ईश सेविका माता मेरी बेर्नादत्त ने येसु के प्रेम से प्रज्वलित होकर चुनौतीपूर्ण कदम उठाया और अजीवन कुंवारी रहकर ईश्वर तथा लोगों की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने का निर्णय लिया। वह न केवल संत अन्ना की पुत्रियों के धर्मसंघ के लिए बल्कि पूरी स्थानीय कलीसिया एवं विश्वव्यापी कलीसिया के लिए भी एक अनुपम उपहार हैं। इस अवसर पर सहायक बिशप थेओदोर मस्करेनहास, संत मरिया महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड खलखो भी सह-अनुष्ठाता के रूप में उपस्थित हुए। समारोही मिस्सा में कई अन्य पुरोहितों, धर्मबंधुओं एवं विश्वासियों ने भाग लेकर ईश सेविका माता मेरी बेर्नादत्त प्रसाद किस्पोट्टा के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया।

सैनिक कल्याण निदेशालय के कर्मियों ने दी बलमदीना खेस को श्रद्धांजलि

परमवीर चक्र विजेता शहीद एल्बर्ट एक्का की धर्मपत्नी वीर नारी बलमदीना खेस का निधन चैनपुर स्थित उनके आवास पर शुक्रवार को हो गया। सेना तथा प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने बलमदीन खेस को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने के लिए सैनिक कल्याण निदेशालय के अधिकारी भी चैनपुर पहुंचे थे। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशालय के बिग्रेडियर वीजी पाठक, कर्नल डा. पीके सिंह, कर्नल एन झा, कर्नल शिवम सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी