बेड़ो सीएचसी को आदर्श का दर्जा मिला, लेकिन सुविधाएं नहीं

बेड़ो प्रखंड कार्यालय के बगल में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आकाक्षी जिला कार्यक्रम के तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने एक वर्ष पूर्व आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम देकर अस्पताल का दर्जा बढ़ा दिया। लेकिन सुविधाएं नाम मात्र की भी नहीं बढ़ाई गईं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 03:21 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 03:21 PM (IST)
बेड़ो सीएचसी को आदर्श का दर्जा मिला, लेकिन सुविधाएं नहीं
बेड़ो सीएचसी को आदर्श का दर्जा मिला, लेकिन सुविधाएं नहीं

बेड़ो (रांची): प्रखंड कार्यालय के बगल में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आकाक्षी जिला कार्यक्रम के तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने एक वर्ष पूर्व आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम देकर अस्पताल का दर्जा बढ़ा दिया। लेकिन सुविधाएं नाम मात्र की भी नहीं बढ़ाई गईं। इससे ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिला है। ग्रामीणों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने आदर्श केंद्र का नाम देकर इसका दर्जा बढ़ाया था। ग्रामीणों की सोच थी कि अस्पताल का दर्जा बढ़ जाने से स्वत: ही अस्पताल में भी सुविधाएं बढ़ जाएंगी। लेकिन लगभग एक वर्ष से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी विभाग द्वारा अस्पताल में नाम मात्र की भी सुविधाएं नहीं बढ़ाए जाने से ग्रामीणों को इससे कोई विशेष लाभ नहीं मिला। इस केंद्र पर प्रखंड की सत्रह पंचायतों व इसके अंतर्गत आने वाले गावों के हजारों ग्रामीणों के स्वास्थ्य का जिम्मा है। लगभग पाच से बीस किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले विशेष कर गर्भवती महिलाएं व गाव के लोग अपनी छोटी बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए यहीं पहुंचते हैं। यहा भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलने से रोगियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सीएचसी में डाक्टरों व एएनएम का पद भी रिक्त होने से महिला रोगियों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही एक्स रे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा का अभाव है। शौचालय व स्वच्छ पानी की किल्लत है। एक तरफ सरकार द्वारा लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं चला रही है तो दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो आज अपनी बदहाली पर आसू बहाने को विवश है। ग्रामीणों को आज भी 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर इलाज कराने के लिए राची जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार कार्य कराते हुए काम से कम एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, चिकित्सक व स्वास्थ्य कíमयों की पदस्थापना की जाए ताकि हमलोगों इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े।

chat bot
आपका साथी