Lohardaga News: बीडीओ-सीओ ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को दिए निर्देश

Lohardaga News पंचायत चुनाव(Panchayat Chunav) की घोषणा से पहले लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड में भी चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है। इस दौरान बीडीओ-सीओ की टीम ने मतदान केंद्र में पानी-बिजली शौचालय नेटवर्क व रैंप आदि की जांच कर स्थानीय बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:50 PM (IST)
Lohardaga News: बीडीओ-सीओ ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को दिए निर्देश
Lohardaga News: बीडीओ-सीओ ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को दिए निर्देश

भंडरा (लोहरदगा) संवाद सूत्र। Lohardaga News: पंचायत चुनाव(Panchayat Chunav) की घोषणा से पहले लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड में भी चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है। पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों में व्यवस्था की जमीनी हकीकत देखने के उद्देश्य से मंगलवार को बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा व सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता ने प्रखंड अंतर्गत मकुंदा, भीठा, भंडरा समेत आसपास के गांव स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान बीडीओ-सीओ की टीम ने मतदान केंद्र में पानी-बिजली, शौचालय, नेटवर्क व रैंप आदि की जांच कर स्थानीय बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। साथ ही मतदाता सूची में हुई त्रुटि को मतदाताओं से मिलकर त्रुटि में सुधार करें। इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को भी आवश्यक निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी