किसानहित में 25 प्रतिशत कर्मियों के साथ बीएयू शुरू करेगा कार्यालय एवं प्रक्षेत्रीय कार्य

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच संक्रमण काल में किसानों के हित को देखते हुए कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:04 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:04 AM (IST)
किसानहित में 25 प्रतिशत कर्मियों के साथ बीएयू शुरू करेगा कार्यालय एवं प्रक्षेत्रीय कार्य
किसानहित में 25 प्रतिशत कर्मियों के साथ बीएयू शुरू करेगा कार्यालय एवं प्रक्षेत्रीय कार्य

जासं, रांची: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच संक्रमण काल में किसानों के हित को देखते हुए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और इसके अधीन आने वाले सभी केवीके प्रक्षेत्रीय कार्य के लिए 25 प्रतिशत कर्मियों के साथ खोले जा रहे हैं। किसानों की सहूलियत के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन राकेश रौशन ने विवि के सभी डीन, डायरेक्टर एवं रजिस्ट्रार सहित अन्य कार्यालय प्रधानों को अपने - अपने कार्यालयों एवं प्रक्षेत्रीय कार्यो को प्रारंभ करने का निर्देश जारी किया है। हालांकि साथ ही अपेक्षित सावधानी व सतर्कता बरते जाने की हिदायत भी दी है। यह आदेश सक्षम प्राधिकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में निकाला गया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य एवं किसानहित को ध्यान में रखकर विवि के सभी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने - अपने कार्यालयों में 25 प्रतिशत मानव बल के साथ कार्यालयों एवं प्रक्षेत्रीय कार्यो को प्रारंभ करें।

आदेश में विवि के सभी संकायों, निदेशालयों, महाविद्यालयों सहित समस्त कार्यालयों में कर्मियों का रोस्टर ड्यूटी बनाते हुए सबंधित नियंत्रित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देशों का अनुपालन अपने स्तर से सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी कर्मियों को फेस कवर, मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा गया है। कार्यालय परिसर में सिगरेट, पान, गुटका व तंबाकु के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। सभी कर्मियों को अपने मोबाइल आरोग्य सेतु एप को अनिवार्य रूप से डाउनलोड करना होगा। साथ ही विवि एवं जनहित में जरूरत के मुताबिक विवि कर्मियों को किसी भी समय कार्यालय प्रधान के निर्देश पर उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है।

chat bot
आपका साथी