अगले दो दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

रांची समते राज्यभर के बैंक अगले दो दिन बंद रहने वाले हैं। ऐसे में वैसे उपभोक्ता जिन्हें बैंक शाखा से पैसे की निकासी करनाी है या चेक क्लियरेंस संबंधी कोई काम है। वो आज निपटा लें। अन्यथा दो दिन तक इंतजार करना पड़ेगा।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 12:28 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 12:33 PM (IST)
अगले दो दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम
अगले दो दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम। जागरण

रांची, जासं । रांची समते राज्यभर के बैंक अगले दो दिन बंद रहने वाले हैं। ऐसे में वैसे उपभोक्ता जिन्हें बैंक शाखा से पैसे की निकासी करनाी है या चेक क्लियरेंस संबंधी कोई काम है। वो आज निपटा लें। अन्यथा दो दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि बैंकों के बंद रहने की वजह कोई हड़ताल या पर्व त्योहार नहीं है। बल्कि कल सप्ताह का चौथा शनिवार है व उसके अगले दिन रविवार होने के कारण दो दिन बैंकिंग काम-काज प्रभावित रहेंगे।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल यानि कल से बैंकों की टाइमिंग बदल गई है। पहले जहां बैंक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुले रहते थे। अब सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही खुले रहे हैं। इससे ग्राहकों को कम समय मिल रहा है। जिससे थोड़ी परेशानी हो रही है। ऐसे में दो दिन बैंक बंद रहने से उनकी परेशानी थोड़ी और बढ़ सकती है।

क्यों किया गया है टाइमिंग में बदलाव

दरअसल, राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने एक बैठक की। इसमें यह निर्णय लिया गया कि 22 से 30 अप्रैल तक सिर्फ चार घंटे के लिए ही बैंक शाखाओं को खोला जाएगा। इसके साथ ही बैंक शाखा के प्रबंधक बिजनेस के हिसाब से 50 फीसद कर्मचारी क्षमता के साथ खोल सकते हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने भी कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए झारखंड में 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। जिसका गुरूवार से सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी