Bank Close in May: मई महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्‍द निपटा लें अपने जरूरी काम

Bank Close in May 2021 कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सभी बैंक शाखाओं को दोपहर दो बजे तक ही खुला रखने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद सुबह 10 से दोपहर दो बजे यानि सिर्फ चार घंटे ही बैंक खुल रहे हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 02:35 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 09:18 AM (IST)
Bank Close in May: मई महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्‍द निपटा लें अपने जरूरी काम
Bank Close in May 2021 अभी कोरोना संक्रमण के कारण बैंक चार घंटे ही खुल रहे हैं।

रांची, जासं। Bank Close in May 2021 अप्रैल के बाद इस महीने यानि मई में भी 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। एक मई को जहां मजदूर दिवस के कारण बैंक बंद रहे। वहीं आज भी रविवार की छुट्टी के कारण बैंक बंद ही हैं। गौरतलब है कि कोविड महामारी को देखते हुए एसएलबीसी की ओर से आयोजित बैठक में झारखंड में सभी बैंक शाखाओं को दोपहर दो बजे तक ही खुला रखने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद सुबह 10 से दोपहर दो बजे यानि सिर्फ चार घंटे ही बैंक खुल रहे हैं। इससे ग्राहकों को अपने जरूरी कामों को निपटाने के लिए थोड़ा ही समय मिल रहा है। दूसरी ओर 12 दिनों की छुट्टी के कारण ग्राहकों की परेशानी थोड़ी और बढ़ जाएगी। यहां देखें किस-किस दिन बैंक बंद हैं। हालांकि मई महीने में ईद को छोड़कर कोई बड़ा त्योहार नहीं है।

इस-इस तारीख को बंद रहेंगे बैंक

2 मई - रविवार की छुट्टी

7 मई - जमात- उल- विदा ( जम्मू और श्रीनगर जमात- उल- विदा के कारण बैंक नहीं खुलेंगे)

8 मई - महीने का दूसरा शनिवार

9 मई- रविवार की छुट्टी

13 मई - वृहस्पतिवार - (श्रीनगर, जम्मू, नागपुर और कानपुर में बैंक ईद के त्योहार के कारण बंद रहेंगे।)

14 मई- शुक्रवार - परशुराम जयंती / ईद/ अक्षय तृतीया (सिर्फ जम्मू, मुंबई, नागपुर में बैंक खुले रहेंगे।)

16 मई- रविवार की छुट्टी

22 मई - महीने का चौथा शनिवार

23 मई- रविवार की छुट्टी

26 मई- बुद्ध पूर्णिमा

30 मई - रविवार की छुट्टी।

chat bot
आपका साथी