बैंक का सफाईकर्मी अव्‍वल दर्जे का शातिर निकला, लिंक फेल बताकर ग्राहकों से हड़पे 87 हजार...

Jharkhand Crime सफाईकर्मी बैंक में पैसा जमा करने के लिए आने वाले ग्राहकों को लिंक फेल होने भीड़ होने का बहाना बनाकर बाहर में ही पैसे ले लेता था। वहीं ग्राहकों की जमा पर्ची पर फर्जी हस्ताक्षर एवं मुहर लगाकर दे देता था। खाताधारकों के 87200 रुपये गायब मिले।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 02:46 PM (IST)
बैंक का सफाईकर्मी अव्‍वल दर्जे का शातिर निकला, लिंक फेल बताकर ग्राहकों से हड़पे 87 हजार...
रांची में फर्जी हस्ताक्षर कर ग्राहकों से ठगी करने वाला बैंक का सफाईकर्मी गिरफ्तार किया गया है।

रांची, जासं। Jharkhand Crime, Jharkhand Crime News बैंक आने वाले ग्राहकों की जमा पर्ची पर फर्जी हस्ताक्षर एवं मुहर लगाकर धोखाधड़ी करने के आरोपित बैंक का सफाईकर्मी मोहम्मद शमशाद आलम, आजाद कालोनी, आयशा नगर, लोवाडीह निवासी को नामकुम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरसीएच परिसर स्थित इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में पैसा जमा करने के लिए आने वाले ग्राहकों को लिंक फेल होने, भीड़ होने व अन्य बहाना बनाकर वह बाहर में ही पैसे ले लेता था। वहीं, ग्राहकों की जमा पर्ची पर फर्जी हस्ताक्षर एवं मुहर लगाकर दे देता था। मामले की जांच की गई तो कई खाताधारकों के खाते से 87,200 रुपये गायब मिले। प्रबंधक ने इस आरोप में उसे 11 जनवरी को निलंबित कर दिया एवं प्राथमिकी दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी