बंग्लाटोली एफ सी व कच्छप ब्रदर्स कोकर फाइनल में

न्यू भुसुर स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में द्वितीय मरांग गोमके जयपाल सिंह प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:51 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:51 AM (IST)
बंग्लाटोली एफ सी व कच्छप ब्रदर्स कोकर फाइनल में
बंग्लाटोली एफ सी व कच्छप ब्रदर्स कोकर फाइनल में

खेल संवाददाता, रांची : न्यू भुसुर स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में चल द्वितीय मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बंग्लाटोली एफसी का सामना कच्छप ब्रदर्स कोकर से होगा। फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में कच्छप ब्रदर्स ने गाडी गाव पाहन टोली 1-0 से पराजित किया। कच्छप ब्रदर्स की ओर से उमलेन सागा ने 29वें मिनट में गोल दागा। उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में बंग्लाटोली एफ सी ने निर्मल ब्रदर्स के को 2-0 से पराजित किया। बंग्लाटोली की ओर से गौरव मुखी व भीम हेंब्रोम ने गोल किया। ललित कच्छप को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार लालखटंगा पंचायत के मुखिया रितेश उरांव ने प्रदान किया। बंग्लाटोली एफ सी व कच्छप ब्रदर्स कोकर फाइनल में

खेल संवाददाता, रांची : न्यू भुसुर स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में चल द्वितीय मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बंग्लाटोली एफसी का सामना कच्छप ब्रदर्स कोकर से होगा। फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में कच्छप ब्रदर्स ने गाडी गाव पाहन टोली 1-0 से पराजित किया। कच्छप ब्रदर्स की ओर से उमलेन सागा ने 29वें मिनट में गोल दागा। उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में बंग्लाटोली एफ सी ने निर्मल ब्रदर्स के को 2-0 से पराजित किया। बंग्लाटोली की ओर से गौरव मुखी व भीम हेंब्रोम ने गोल किया। ललित कच्छप को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार लालखटंगा पंचायत के मुखिया रितेश उरांव ने प्रदान किया। दो दिवसीय आठवीं झारखंड राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता आज से

खेल संवाददाता, रांची : राची जिला मलखंब संघ के तत्वावधान में 17 एवं 18 सितंबर को बंगीय सास्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय, धुर्वा के सभागार में दो दिवसीय आठवीं झारखंड राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर (बालक-बालिका, पुरुष-महिला) मलखंब प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी सुजाता सिंह, व वार्ड पार्षद उर्मिला यादव, अवधेश ठाकुर एवं बंगीय सास्कृतिक परिषद के विद्यालय सचिव सजल बनर्जी करेंगे। प्रतियोगिता में जामताड़ा, खुंटी, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा व राची की टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता अंडर-12, अंडर-14, अंडर-18 एवं 19 वर्ष से ऊपर की होगी। इस प्रतियोगिता के आधार पर झारखंड राज्य मलखंब टीम का चयन किया जाएगा जो आगामी 24 सितम्बर को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उज्जैन (मध्यप्रदेश) रवाना होगी। यह जानकारी झारखंड राज्य मलखंब संघ के महासचिव अजय झा ने दी।

chat bot
आपका साथी