बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

छतीसगढ़ में आयोजित सब जूनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम गई हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 04:16 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:33 AM (IST)
बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता, रांची : छतीसगढ़ में आयोजित सब जूनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने वाली झारखंड बॉल बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों को सोमवार को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह झारखंड चैंबर कॉमर्स के हॉल में आयोजित किया गया। झारखंड चैंबर कॉमर्स के अध्यक्ष कुणाल अजमानी, महासचिव धीरज तनेजा, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, अरुण बुधिया, किशोर मंत्री, भानू जालान, पूजा और रोहित अग्रवाल ने सम्मानित किया।

सम्मानित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं, बालिका टीम- रोशनी कुमारी, सिमरन टोप्पो, आरती कुमारी, काजल कुमारी, प्रीति कुमारी, सपना कुमारी, पूनम तिर्की कविता कुमारी, सविता कुमारी

बालक टीम- उपेंद्र पहन, मनीष गोप रितेश सागा, नितेश महतो, आशीष महतो प्रदीप कुमार यादव, अरुण मुंडा

मौके पर झारखंड बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कुमार सिंह एवं राची जिला बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आदित्य कुमार,ं परमेश्वर महतो भी उपस्थित थे। कोडरमा ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में रांची को हराया

जागरण संवाददाता, रांची: राज्यस्तरीय आमंत्रण मुख्यमंत्री कप फुटबॉल टूर्नामेंट में कोडरमा ने बालक वर्ग में रांची को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से पराजित किया। मोरहाबादी स्थित बिरसामुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में सरायकेला खारसांवा ने गिरिडीह को 3-1 से हराया। विजेता टीम की ओर से सूरज सिंह सोय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे, 26वें व 52वें मिनट में लगातार तीन गोल दागे। बालिका वर्ग में धनबाद ने जामताड़ा को एकतरफा मुकाबले में 13-0 से हराया। धनबाद की ओर से आशा कुमारी ने सात गोल दागे। संगीता कुमारी ने तीन गोल किए। एक अन्य मुकाबले में पूर्वी सिंहभूम ने लातेहार को 1-0 से हराया। पूर्वी सिंहभूम की ओर से रजनी व पूजा ने गोल दागे।

chat bot
आपका साथी