बैसाखी पर 10 व 11 अप्रैल को महान गुरमत समागम का होगा आयोजन, गुरूद्वारे में सजेगी विशेष दीवान

गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा छठा महान गुरमत समागम 10 एवं 11 अप्रैल को कृष्णा नगर कालोनी गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया जाएगा। समागम को लेकर सेवक जत्था द्वारा आज गुरुद्वारा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:01 PM (IST)
बैसाखी पर 10 व 11 अप्रैल को महान गुरमत समागम का होगा आयोजन, गुरूद्वारे में सजेगी विशेष दीवान
बैसाखी पर 10 व 11 अप्रैल को महान गुरमत समागम का होगा आयोजन। फाइल फोटो। जागरण

रांची, जासं । गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा छठा 'महान गुरमत समागम' 10 एवं 11 अप्रैल को कृष्णा नगर कालोनी गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया जाएगा। समागम को लेकर सेवक जत्था द्वारा आज गुरुद्वारा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। सूरज झंडई की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा पिछले पांच सालों से वैशाखी पर्व पर कीर्तन समागम आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन 10 अप्रैल को रात 8 बजे से रात 11.30 बजे तक एवं 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष दीवान सजाया जाएगा। इस अवसर पर सिख पंथ के कीर्तनी जत्था भाई साहिब भाई जसविंदर सिंह जी (जगाधरी वाले) विशेष रूप से कथा एवं कीर्तन से साध संगत को निहाल करेंगे। इसके अलावा स्त्री सत्संग सभा एवं स्थानीय रागी जत्था भाई महिपाल सिंह द्वारा शबद गायन होगा और ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी कथावाचन करेंगे। दोनों दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा।

इस पावन अवसर पर 11 अप्रैल को जत्था द्वारा गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। यह शिविर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलेगा। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने कालोनी समेत शहर के तमाम सिख श्रद्धालुओं से इन दोनों दीवानों में हाजिरी भर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने का आह्वान किया है एवं अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की है। ताकि शहर के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी की समस्या का निदान हो सके। आज के इस बैठक में सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, पीयूष मिढ़ा, विशेष कठपाल, जीत सिंह, गीत सचदेवा, करण अरोड़ा एवं जयंत मुंजाल समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी