जर्जर हो गई है बचरा-पतरातू 33 केवी ट्रांसमिशन लाइन

खलारी के लोग इन दिनों बिजली की समस्या झेल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 05:00 AM (IST)
जर्जर हो गई है बचरा-पतरातू 33 केवी ट्रांसमिशन लाइन
जर्जर हो गई है बचरा-पतरातू 33 केवी ट्रांसमिशन लाइन

संसू, खलारी : खलारी के लोग इन दिनों बिजली की समस्या झेल रहे हैं। यह समस्या राज्य ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के विद्युत आपूर्ति की है। खलारी प्रखंड क्षेत्र में निगम के 33/11 केवीए के दो सबस्टेशन एक बचरा में दूसरा मैक्लुस्कीगंज में है। परेशानी बचरा सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति में है। दरअसल पतरातू से बचरा सबस्टेशन तक आने वाला 33 केवीए ट्रासमिशन लाइन काफी पुरानी है और अब जर्जर हो चुकी है। ट्रासमिशन तार से लेकर ब्रैकेट, इंसुलेटर सब जर्जर हाल में हैं। कई पोल पर ब्रैकेट अपनी जगह पर नहीं हैं। आए दिन तार टूटना, इंसुलेटर खराब हो जाना बिजली आपूर्ति में बाधक होता है। करीब 32 किमी लंबे ट्रासमिशन लाइन में दो-तीन किलोमीटर लंबाई में ट्रासमिशन तार बदलने की आवश्यकता है। वहीं 'वी' ब्रैकेट तथा इंसुलेटर बदलने की आवश्यकता है। दुर्गा पूजा से पहले विभाग द्वारा लाइन से सटे पेड़ कीे टहनियों को काटकर अच्छी पहल की गई है। परंतु, ब्रैकेट, इंसुलेटर व तार बदले बिना निर्बाध बिजली आपूर्ति का भरोसा नहीं किया जा सकता है। इधर, एलटी लाइन में लगे दर्जनों ट्रासफार्मर में स्विच नहीं लगा हुआ है। एलटी लाइन के किसी ट्रांसफार्मर का फ्यूज भी कट जाए, तो बचरा सबस्टेशन से पूरी लाइन शटडाउन करानी पड़ती है। खलारी के लोगों ने विभाग से पूरी लाइन की मरम्मत कराने का आग्रह किया है।

----

एजेंसी बदलेगा ब्रैकेट, इंसुलेटर : सहायक विद्युत अभियंता

सहायक विद्युत अभियंता सपन कुमार सिकदर ने कहा कि उन्होंने बचरा-पतरातू ट्रांसमिशन लाइन में तार, ब्रैकेट, इंसुलेटर बदलने के लिए प्रस्ताव व प्राक्कलन भेज दिया है। एजेंसी को कार्यादेश दे दिया गया है। एजेंसी के पास अभी सामान नहीं है। सामान उपलब्ध होते ही इन सभी पा‌र्ट्स को बदला जाएगा।

chat bot
आपका साथी