Jharkhand crime: लोहरदगा में चोरों का दुस्साहस, जिला कोषागार में चोरी का प्रयास

Jharkhand crime लोहरदगा उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित जिला कोषागार कार्यालय का दरवाजा तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है। चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समाहरणालय शाखा के कई सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाले हैं। घटना की जानकारी लोगों को सोमवार की सुबह हुई।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 01:07 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 01:07 PM (IST)
Jharkhand crime: लोहरदगा में चोरों का दुस्साहस, जिला कोषागार में चोरी का प्रयास
लोहरदगा उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित जिला कोषागार कार्यालय का दरवाजा तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है।

लोहरदगा, जासं। लोहरदगा जिले में चोरों ने दुस्साहस का परिचय दिया है। लोहरदगा उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित जिला कोषागार कार्यालय का दरवाजा तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है। यही नहीं चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समाहरणालय शाखा के कई सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी लोगों को सोमवार की सुबह हुई।

मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है। उपायुक्त कार्यालय परिसर में कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं। इनमें प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों का कार्यालय भी है। इसके ठीक सामने वीर बुधु भगत भवन है। इस भवन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, एएसपी अभियान कार्यालय सहित कई सरकारी कार्यालय हैं। इसके बावजूद चोरी को लेकर इस प्रकार की कोशिश ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। पुलिस गहनता के साथ पूरे मामले की जांच कर रही है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सीसीटीवी कैमरे से पुलिस चोरों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि उपायुक्त कार्यालय के ठीक पीछे पांडे गणपत राय भवन स्थित है। इसी भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का समाहरणालय शाखा, जिला कोषागार कार्यालय, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय, समाज कल्याण विभाग कार्यालय, खेल विभाग कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालय स्थित हैं।

भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जिला कोषागार कार्यालय और ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय स्थित है। पांडे गणपत राय भवन का मुख्य दरवाजा खुला ही रहता है। अज्ञात चोरों ने विगत रात भवन में प्रवेश कर सबसे पहले जिला कोषागार कार्यालय के ठीक बगल में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के तीन सीसीटीवी कैमरा को तोड़ डाला। इसके बाद जिला कोषागार कार्यालय के मुख्य दरवाजा के बगल में स्थित जिला कोषागार कार्यालय के लकड़ी के दूसरे दरवाजा को तोड़ने का प्रयास किया।

दरवाजा तो टूट गया, परंतु दरवाजा के ठीक पीछे भारी भरकम अलमीरा रखा हुआ था। इससे चोर जिला कोषागार कार्यालय में प्रवेश नहीं कर सके। इससे जिला कोषागार कार्यालय सुरक्षित बच गया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सदर थाना पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी