Annual Sports Competition : शतरंज में आशीष और कैरम में काजल प्रथम

Annual Sports Competition मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय(Manohar Lal Agarwal Saraswati Vidya Mandir Inter College) लोहरदगा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को हुआ। शतरंज प्रतियोगिता में आशीष उरांव प्रथम और कृष राज मित्तल द्वितीय हुए।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:50 PM (IST)
Annual Sports Competition : शतरंज में आशीष और कैरम में काजल प्रथम
Annual Sports Competition : शतरंज में आशीष और कैरम में काजल प्रथम

लोहरदगा(जासं)। Annual Sports Competition : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय(Manohar Lal Agarwal Saraswati Vidya Mandir Inter College) लोहरदगा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को हुआ। कोविड-19 अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक दिन छोटी संख्या में सहभागिता के साथ विभिन्न प्रकार की एथलेटिक और खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें पहले दिन शतरंज, कैरम, स्कीपिंग, चम्मच का मतलब स्पुन मार्बल रेस आदि की स्पर्धाएं आयोजित हुई।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने किया। अब तक संपन्न प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग स्पुन मार्बल रेस में बिरजू उरांव प्रथम और ऋषभ कुमार द्वितीय हुए। इसी तरह बालिका वर्ग में रेखा कुमारी प्रथम और रेशमी कुजूर द्वितीय हुईl

स्किपिंग बालक वर्ग में आयुष राज प्रथम और ऋषभ कुमार द्वितीय हुए। जबकि बालिका वर्ग में प्रीति उरांव प्रथम और रोशनी मिंज द्वितीय हुई। शतरंज प्रतियोगिता में आशीष उरांव प्रथम और कृष राज मित्तल द्वितीय हुए। कैरम में काजल उरांव प्रथम और आयुष सिंह द्वितीय हुए।

आयोजन को सफल बनाने में खेलकूद विभाग की रुपाली पायल और रश्मि अर्पणा बेक, नीतू कुमारी, रेनू कुमारी, छवि कुमारी, निधि कुमारी, यशोदा कुमारी, आरती भगत आदि सहयोग कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी