अंजुमन इस्‍लामिया की आपत्ति पर स्‍पेशल ब्रांच के 4 DSP को हटाया, खुफिया रिपोर्ट को बताया साजिश

अंजुमन इस्लामिया की साजिश के आरोप के बाद लोहरदगा में रोहिंग्या-बांग्लादेशी नागरिकों के मामले में रिपोर्ट करने वाले विशेष शाखा में पदस्थापित चार डीएसपी का तबादला कर दिया गया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 08:25 AM (IST)
अंजुमन इस्‍लामिया की आपत्ति पर स्‍पेशल ब्रांच के 4 DSP को हटाया, खुफिया रिपोर्ट को बताया साजिश
अंजुमन इस्‍लामिया की आपत्ति पर स्‍पेशल ब्रांच के 4 DSP को हटाया, खुफिया रिपोर्ट को बताया साजिश

रांची, राज्य ब्यूरो। लोहरदगा में पदस्थापित विशेष शाखा (खुफिया विभाग) के डीएसपी जितेंद्र कुमार सहित चार डीएसपी का तबादला हो गया है। जितेंद्र कुमार को पलामू में विशेष शाखा का डीएसपी बनाया गया है। विभाग के एडीजी आरके मल्लिक ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। लोहरदगा के डीएसपी जितेंद्र कुमार की एक रिपोर्ट से पूरे प्रदेश में हलचल मची थी।

रिपोर्ट बांग्लादेशी-रोहिंग्या मुसलमानों को संरक्षण देने से संबंधित थी, जिसमें लोहरदगा के विभिन्न इलाकों के 13 लोगों पर इन रोहिंग्या-बांग्लादेशी मुसलमानों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जितेंद्र कुमार ने एडीजी विशेष शाखा से रिपोर्ट की थी। उस रिपोर्ट का हवाला देते हुए लोहरदगा की एड-हॉक अंजुमन इस्लामिया ने डीजीपी को पत्र लिखकर रिपोर्ट को दुर्भावना से ग्रस्त बताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी। इस रिपोर्ट पर राजनीति भी हुई। एक वरिष्ठ नेता ने भी हस्तक्षेप किया और इसकी पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। 

विशेष शाखा के कौन डीएसपी कहां गए

दीपक कुमार शर्मा (मुख्यालय रांची से लातेहार) कमलेश सिंह (पलामू से मुख्यालय रांची) जितेंद्र कुमार (लोहरदगा से पलामू) इमदाद अंसारी (लातेहार से लोहरदगा)

chat bot
आपका साथी