Karate Kid: महज 11 की उम्र में हासिल किया ब्लैक बेल्ट, संस्‍थान में बने सबसे कम उम्र के ब्‍लैक बेल्‍ट धारक

Jharkhand News Karate News संस्थान के शाखा मुख्य प्रशिक्षक शशि सुमन ने 8 ब्लैक बेल्ट धारकों को ब्लैक बेल्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व मेयर प्रत्याशी कुसुम रंजीता ने कहा कि कराटे में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 01:32 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 01:40 PM (IST)
Karate Kid: महज 11 की उम्र में हासिल किया ब्लैक बेल्ट, संस्‍थान में बने सबसे कम उम्र के ब्‍लैक बेल्‍ट धारक
Jharkhand News, Karate News पूर्व मेयर प्रत्याशी कुसुम रंजीता ने कहा कि कराटे में राज्य तेजी से बढ़ रहा है।

रांची, जासं। नेशनल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्थान द्वारा रविवार को बेल्ट एंड सर्टिफिकेट सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान में 8 कराटे चैंपियन को ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया। इसमें अमृत केरकेट्टा, जोलेन लड़का, अंशुमन कुमार, सुनील कुमार सिंह, आदित्य प्रकाश, पिंकी शर्मा, ओयशा निपाली, अर्पण कुमार शामिल हैं।

अमृत केरकेट्टा ने महज 11 वर्ष की उम्र में संस्थान के द्वारा ब्लैक बेल्ट लेने का खिताब अपने नाम कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। संस्थान के शाखा मुख्य प्रशिक्षक शशि सुमन ने सभी 8 ब्लैक बेल्ट धारकों को ब्लैक बेल्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बताया कि अमृत अब तक के सबसे कम उम्र में ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाला कराटेकार है। इनका कराटे के प्रति जुनून राज्य और देश के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

मौके पर पूर्व मेयर प्रत्याशी कुसुम रंजीता ने कहा कि कराटे में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। रोज नए कीर्तिमान बनाए जा रहे हैं। सभी ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले बच्चों को मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। यह कार्यक्रम इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स तकनीकी निदेशक बिमल आनंद नाग के निर्देश में आयोजित की गई। मौके पर कराटे टीचर गुमन गाड़ी समेत कई प्रशिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी