Tips For controlling Covid: रांची में पैदा हुए हालात के बीच शिक्षाविदों ने सरकार को भेजे सुझाव

Tips For controlling Covid राजधानी रांची सहित राज्य में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षाविदों ने भी सरकार को अपने सुझाव भेजे हैं। मनोवैज्ञानिक डा जेपी मिश्रा तथा बीआइटी सिंदरी में रसायन शास्त्र के प्रोफेसर डा आरके सिंह ने पांच अलग-अलग बिंदुओं पर सुझाव दिए हैं।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:50 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:50 AM (IST)
Tips For controlling Covid: रांची में पैदा हुए हालात के बीच शिक्षाविदों ने सरकार को भेजे सुझाव
रांची सहित राज्य में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षाविदों ने सरकार को अपने सुझाव भेजे हैं।

रांची,जासं। राजधानी रांची सहित राज्य में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए समाज के विभिन्न वर्गों की ओर से राज्य सरकार को अपने सुझाव भेजे जा रहे हैं। कुछ शिक्षाविदों ने भी सरकार को अपने सुझाव भेजे हैं। मनोवैज्ञानिक डा जेपी मिश्रा तथा बीआइटी सिंदरी में रसायन शास्त्र के प्रोफेसर डा आरके सिंह ने पांच अलग-अलग बिंदुओं पर सरकार को सुझाव दिए हैं। इसके तत्काल अनुपालन कराने का अनुरोध किया है। कहा गया है कि अगर तत्काल कदम न उठाए गए तो हालात और भी बदतर हो सकते हैं।

ये हैं सुझाव

1.रांची के तमाम बड़े होटलों को  सशुल्क आइसोलेशन सेंटर में बदलने के बारे में विचार करना चाहिए। 1000 से 1500 प्रतिदिन के चार्ज पर। इनमें 1-1 चिकित्सक 4 नर्स, 3 वेंटिलेटर, 5 आक्सीजन की व्यवस्था करनी चाहिए। बैंक्विट हॉल को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।

2. जिला प्रशासन को अपनी तरफ से शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों के सुझाव जारी कराने चाहिए। किन-किन तरीकों से लोग इस महामारी से बच सकते हैं। बाहर निकलने वाले लोग घर में जाते समय क्या - क्या सावधानी बरतें। इससे चौतरफा फैल रही दहशत को रोकने में मदद मिलेगी।

3. सड़क पर पान गुटखा खाकर थूकने वाले लोगों पर भारी भरकम जुर्माना लगाना चाहिए। गुटखा खाने वाले लोगों की वजह से समस्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है। ये लोग जहां-तहां थूक रहे हैं। इसे रोका जाना चाहिए।

4. रांची में एंट्री करने वाले सभी प्वाइंट पर जांच के लिए पुलिस को लगाना चाहिए। सीमा के अंदर कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना जांच के प्रवेश न करें।

5. बस अथवा रेलवे स्टेशनों पर होने वाली जांच की रिपोर्ट आने से पहले लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

6. कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के बाहर निकलने की जवाबदेही परिवार अथवा मकान मालिक को दी जानी चाहिए। ऐसे मामले की शिकायत के लिए नंबर जारी किया जाना चाहिए। तत्काल एफआइआर होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी