आजसू ने हेमंत सोरेन से पूछा, आदिवासियों और मूलवासियों के हक के लिए क्या किया Ranchi News

राजेंद्र महतो ने हेमंत सोरेन से 16 सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि उन्हें सवालों का जवाब देना चाहिए ताकि राजनीतिक पार्टी के तौर पर झामुमो की नीयत और नीति का पता चल सके।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 11:04 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 11:04 AM (IST)
आजसू ने हेमंत सोरेन से पूछा, आदिवासियों और मूलवासियों के हक के लिए क्या किया Ranchi News
आजसू ने हेमंत सोरेन से पूछा, आदिवासियों और मूलवासियों के हक के लिए क्या किया Ranchi News

राज्य ब्यूरो, रांची। आजसू पार्टी के महासचिव राजेंद्र महतो ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 16 सवालों का जवाब जानना चाहा है। उन्होंने कहा है कि ये सवाल न तो उनके व्यक्तिगत हैं और न ही पार्टी के, बल्कि आम जनता के हैं। उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी हेमंत सोरेन से ये सवाल किए गए थे, परंतु वे चुप रहे। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को इन सवालों का जवाब देना चाहिए, ताकि राजनीतिक पार्टी के तौर पर झामुमो की नीयत और नीति का पता चल सके।

उन्होंने पूछा कि क्या सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव पर हेमंत सोरेन एवं मथुरा महतो ने सहमति दी थी? आदिवासियों और मूलवासियों के हक के लिए आपने क्या किया? केंद्र में नरसिम्हा राव की सरकार को बचाने के लिए झामुमो पर जो आरोप लगे और मुकदमे हुए उसमें झामुमो ने क्या झारखंड के वोट की सौदेबाजी नहीं की थी?

'षडयंत्र कर गुरुजी को मुख्यमंत्री पद से हटाया'

राजेंद्र महतो ने पूछा कि 2009-10 में पहले एनडीए की सरकार में शामिल होना फिर पांच महीने में ही सरकार को गिराने के पीछे सिर्फ हेमंत सोरेन की सत्तालोलुपता थी या कुछ और? पांच महीने में ही षडयंत्र कर गुरुजी को मुख्यमंत्री पद से हटवा दिया और पुन: पांच महीने बाद आजसू और भाजपा के सहयोग से सरकार में उप मुख्यमंत्री बन बैठे। आखिर क्यों? 

chat bot
आपका साथी